राजकीय माघी पूर्णिमा 2021 के अवसर पर जिला प्रशासन की ओर से सांस्कृतिक कार्यक्रम राजमहल के रेलवे मैदान में आयोजन किया जा रहा है।इस अवसर पर आम जनों एवं श्रद्धालुओं के मनोरंजन हेतु जिला प्रशासन द्वारा दिनांक 01.03.2021 से दिनांक 03.03.2021 तक सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है।★इस अवसर पर आज प्रथम दिन म्यूजिकल नाईट दिनांक 01.03.2021 को सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है।इसके तहत अपराह्न 6:00 बजे से 8:00 बजे तक सुर संग्राम कार्यक्रम में समीर एंड ग्रुप (कोलकाता) द्वारा गीत प्रस्तुति की जाएगी।म्यूजिकल नाईट में आज अपराहन 8:00 बजे से 10:00 बजे तक संथाली झंकार कार्यक्रम में राजू सोरेन म्यूजिकल ग्रुप (दुमका) द्वारा प्रस्तुति की जाएगी। श्रद्धालुओं एवं आम नागरिकों से अपील की वह कोविड 19 के मानकों का ध्यान रखे एवं मास्क का उपयोग करते हुए आयोजित किए जाने वाले कार्यक्रम का आनंद लें।