13.1 C
New Delhi
Monday, December 23, 2024
HomeLocal NewsRamgarhरामगढ़ - उपायुक्त एवं पुलिस अधीक्षक ने किया सदर अस्पताल का निरीक्षण

रामगढ़ – उपायुक्त एवं पुलिस अधीक्षक ने किया सदर अस्पताल का निरीक्षण

रामगढ़: कोरोना वायरस कोविड-19 से बचाव एवं इसके रोकथाम हेतु पूरे देश में लॉकडाउन किया गया है। इस दौरान जिला प्रशासन, रामगढ़ द्वारा कोविड-19 को रोकने हेतु सभी तरह के प्रयास किए जा रहे हैं।इसी क्रम में सोमवार को उपायुक्त श्री संदीप सिंह एवं पुलिस अधीक्षक श्री प्रभात कुमार ने छतरमांडू स्थित सदर अस्पताल का निरीक्षण किया।*निरीक्षण के दौरान उपायुक्त एवं पुलिस अधीक्षक ने सदर अस्पताल परिसर में कोविड-19 जांच हेतु लिए जा रहे सैंपलों के प्रति हो रहे कार्यों का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने सिविल सर्जन एवं अन्य स्वास्थ्य अधिकारियों को सैंपल कार्य के दौरान अनिवार्य रूप से सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने का निर्देश दिया इसके साथ ही उन्होंने नियमित अंतराल पर पूरे क्षेत्र को सैनिटाइज करने का भी निर्देश दिया।**उपायुक्त श्री संदीप सिंह ने सिविल सर्जन को निर्देश दिया कि वे यह सुनिश्चित करें के सैंपल लेने के दौरान एक समय में एक लाइन में 10 से 15 लोगों से ज्यादा लोगों को खड़े होने की अनुमति न दी जाए एवं बाकी अन्य लोगों के लिए सोशल डिस्टेंसिंग को ध्यान में रखते हुए अलग जगहों को चिन्हित किया जाए।**उक्त अवसर पर अपर समाहर्ता श्री जुगनू मिंज, अनुमंडल पदाधिकारी सुश्री कृति श्री जी, डी आर सी एच ओ डॉ विनय मिश्रा, डीपीएम श्री देवेंद्र भूषण श्रीवास्तव सहित अन्य उपस्थित थे।*

Most Popular

Recent Comments