साकोरोनावायरस (covid19) संक्रमण के बढ़ते प्रसार को देखते हुए जिला प्रशासन ने वृहत पैमाने पर मास्क चेकिंग अभियान चलाया है ।इस अभियान के अंतर्गत पुलिस प्रशासन तथा प्रखण्ड विकास पदाधिकारी लोगों को मास्क पहनने के प्रति जागरूक करने मे जुटे हैं।मालूम हो कि कोरोना संक्रमण संक्रमित व्यक्ति के छींकने, खांसने आदि से निकलने वाले ड्रापलेट्स से फैल सकता है । अतः यह ज़रूरी है कि सभी लोग मास्क का उपयोग करें ताकि स्वयं एवं दूसरे सुरक्षित रहें।सोमवार को इन्ही प्रयासों में जुटे पुलिस तथा प्रखण्ड पदाधिकारियों ने राजमहल दैनिक बाज़ार में मास्क चेंकिंग अभियान चलाया।अभियान का उद्देश्य है कि सभी लोग मास्क लगाना सुनिश्चित करें।चेकिंग के क्रम में दुकानदारों से ख़ुद मास्क लगाना तथा ग्राहकों को मास्क लगाने के लिए प्रेरित करने को कहा गया।ज़िले में वृहत पैमाने पर मास्क चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। जिसमें बाइक सवार तथा आम जनों को मास्क के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से तथा covid-19 संक्रमण से सुरक्षा हेतु सभी दुकानदारों आम जनता, सब्ज़ी, फ़ल दुकान आदि पर मास्क चेक किया जा रहा है।