15.1 C
New Delhi
Monday, December 23, 2024
HomeLocal NewsKhuntiखूंटी - सेवा, सुरक्षा व बंधुत्व के भाव को जागृत करने के...

खूंटी – सेवा, सुरक्षा व बंधुत्व के भाव को जागृत करने के उद्देश्य से “जन चेतना अभियान” का आयोजन

26वीं वाहिनी “सशस्त्र सीमा बल” अपने कर्तव्य निर्वाहन के साथ-साथ अपने ध्येय वाक्य “सेवा, सुरक्षा, बंधुत्व ” का अनुशरण करते हुए प्रतिवर्ष अपने कार्यक्षेत्र में विभिन्न प्रकार के लोक कल्याणकारी कार्यक्रमों का आयोजन करती रही है। इसी क्रम में 26वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल की “डी” कम्पनी उलिहातु द्वारा इस वर्ष “जन चेतना अभियान” चलाया जा रहा है। इसमें दिनांक 03/03/21 से बाड़ी निजकेल के पंचायत भवन में इस क्षेत्र की महिलाओं को सिलाई का प्रशिक्षण दिया जा रहा है, जो 21 दिनों तक दिनांक 27/03/2021 तक चलाया जाएगा। इस प्रशिक्षण से विभिन्न गाँवों की कुल 36 महिलाएँ लाभान्वित हो रहीं हैं।”जन चेतना अभियान” के तहत विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। दिनांक 09/03/2021 को उलीहातु एवं बार्गी गाँव की टीमों के बीच हॉकी के फाइनल मैच का आयोजन किया गया, जिसमें उलीहातु की टीम 4 – 2 से विजयी रही। साथ ही जरूरतमन्द ग्रामीणों के बीच विभिन्न लाभों का वितरण किया गया, यथा कंबल, स्वेटर, प्रेशर कुकर, स्कूली बच्चों के लिए स्कूल बैग, डिक्सनरी, टिफिन बॉक्स, ज्यूमैट्री बॉक्स इत्यादि। इस कार्यक्रम के अंतर्गत रोरांग गाँव में स्ट्रीट लाईट लगाया जाएगा। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उपायुक्त, श्री शशि रंजन उपस्थित हुए। उपायुक्त द्वारा अपने अभिभाषण में बताया गया कि वे इस क्षेत्र के विकास के लिए प्रयासरत हैं। उन्होंने कहा कि क्षेत्र में पेयजल की समस्या को जल्द ही दूर किया जाएगा। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन का उद्देश्य है कि आमजनों की सुरक्षा व उनकी सुविधा हेतु हर प्रकार के प्रयासों को धरातल पर सफल रूप से संचालित किया जा सके। साथ ही उनसे जुड़ी सभी समस्याओं का ससमय निराकरण सुनिश्चित कराया जा सके।इस कार्यक्रम में पुलिस अधीक्षक, श्री आशुतोष शेखर 26वीं वाहिनी के कमांडेंट श्री मनोज कुमार, मेडिकल कमांडेंट डॉ उर्मिला गारी, डॉ जयंत कुमार शर्मा कमांडेंट/पशु चिकित्सक, श्री रमेश कुमार;ए.एस.पी, श्री वैभव सिंह परिहार, उपकमांडेंट, अड़की प्रखण्ड के प्रखण्ड विकास पदाधिकारी, भगवान बिरसा मुंडा के वंशज श्री सुखराम मुंडा, 26वीं श्वाहिनी सशस्त्र सीमा बल के “डी” कम्पनी के कम्पनी कमांडर अजीत कुमार उपाध्याय, सहायक कमांडेंट और अड़की एवं सायको थाना के पदाधिकारी शामिल हुए। इस कार्यक्रम के दौरान लगभग 200 ग्रामीणों को लाभान्वित किया गया। 26वीं श्वाहिनी सशस्त्र सीमा बल के मेडिकल कमांडेंट डॉ. उर्मिला गारी के नेतृत्व में चिकित्सा शिविर लगाकर ग्रामीणों को चिकित्सकीय सुविधा उपलब्ध कराया गया तथा दवाइयों का वितरण किया गया। डॉ जयंत कुमार शर्मा, कमांडेंट/पशु चिकित्सक के नेतृत्व में वेट्नरी कैम्प लगाकर जानवरों का इलाज किया गया तथा दवाइयों का वितरण किया गया।

Most Popular

Recent Comments