13.1 C
New Delhi
Monday, December 23, 2024
HomeCrimeदेवघर - दहेज हत्या के आरोप में पति गिरफ्तार, सास - ससुर...

देवघर – दहेज हत्या के आरोप में पति गिरफ्तार, सास – ससुर फरार

देवघर। नगर थाना क्षेत्र के बेलाबगान मोहल्ले की रहनेवाली एक महिला ने मानसिक दबाब में अपनी इहलीला समाप्त कर ली। प्राप्त जानकारी के अनुसार मोहल्ले के रहनेवाली मनोरमा देवी पति मिथलेश यादव की शादी वर्ष 2019 में हिन्दू रीति रिवाज से मिथलेश के संग हुई थी शादी के बाद कुछ दिन ठीक रही और इस दौरान उसे एक लड़का भी पैदा हुआ। उसके बाद उसकी सास ससुर व पति ने उसके साथ मानसिक प्रताड़ना देते हुए मायके से दहेज में एक लाख रुपये लाने के लिए प्रताड़ित करते हुए मारपीट करने लगा इसकी जानकारी वह अपने मायके वालों को देते रहती थी। इसी बीच 14 फरवरी को उसके पति व उसके बीच लड़ाई झगड़ा हुआ और आवेश में आकर उसने अपने घर मे पंखे के सहारे से लटक गई। जब उसके पति को इसकी जानकारी हुई तो उसे फंदे से उतार कर सदर अस्पताल लाया और मामले की जानकारी मायके वालों को दी। उधर सदर अस्पताल के चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया। मायके वालों के तरफ से परिजन सदर अस्पताल पहुंचे और लड़की के पिता हीरालाल यादव ने अपने दामाद मिथलेश यादव, समधी सुरेश चंद्र यादव, समधिन शीला देवी के खिलाफ दहेज हत्या की प्राथिमिकी दर्ज करवाई। उसने पुलिस के समक्ष बयान दिया हैं कि उसके दामाद , समधी, समधिन व दामाद के चार पांच दोस्त के द्वारा मिलकर उसे मारकर फंदे पर लटका दिया। महिला थाना की पुलिस मामले में प्राथिमिकी दर्ज कर मुख्य आरोपी मिथलेश यादव को हिरासत में लेकर मामले की छानबीन शुरू कर दी हैं।

Most Popular

Recent Comments