जामताड़ा जिले के फतेहपुर में आयोजित राज्य स्तरीय जूनियर कबड्डी प्रतियोगिता में साहिबगंज बालिका वर्ग चैंपियन बनी।इसी कड़ी में आज उपायुक्त रामनिवास यादव ने कबड्डी टीम में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर साहिबगंज जिले का नाम रोशन करने के लिए बालिकाओं को पुरस्कृत किया।सर्वप्रथम उन्होंने सभी खिलाड़ियों को जीत की बधाई दी एवं कहा कि उन्होंने कबड्डी प्रतियोगिता में अच्छा प्रदर्शन कर जिले का नाम तो रोशन किया ही है साथ ही सभी ने अनेकों बाधाओं को पार कर सफ़लता का परचम लहराया है।उन्होंने सभी खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करते हुए कहा खेल के साथ साथ अपने जरूरी शिक्षा पर भी ध्यान रखें ताकि भविष्य में वह किसी से पीछे न रहें।इस दौरान खेल पदाधिकारी दिलीप कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि साहिबगंज बालिका वर्ग में चैंपियन बनी है तथा साहिबगंज की लक्ष्मी कुमारी का राष्ट्रीय प्रतियोगिता हेतु झारखंड टीम में चयन किया गया।उन्होंने कहा कि यह जिले के लिए गौरव की बात है कि ज़िले की खिलाड़ी का रास्ट्रीय स्तर पर चयन हुआ तथा निश्चय ही आने वाले समय मे ढेरों खिलाड़ी रास्ट्रीय स्तर पर खेलते नज़र आएंगे।