उपायुक्त, श्री शशि रंजन की अध्यक्षता में नशामुक्ति भारत अभियान योजना के कार्यान्वयन हेतु जिला स्तरीय समिति की बैठक आयोजित की गई।* बैठक के दौरान उपायुक्त द्वारा निर्देशित किया गया कि सभी पर्यटन स्थलों में नशामुक्ति से सम्बंधित होर्डिंग लगाए जाय। उन्होंने कहा कि पर्यटन स्थलों में किसी भी प्रकार का नशापान पूर्ण रूप से वर्जित होगा, इसका उल्लंघन करने वालों के विरुद्ध आवश्यक कारवाई की जाएगी। साथ ही उन्होंने निर्देश दिए सार्वजनिक स्थलों में नशापान गतिविधियों पर पूर्ण रूप से रोक लगाते हुए छापेमारी कर अपराधियों के विरुद्ध विधिसम्मत कारवाई की जाय।मौके पर उपायुक्त द्वारा सम्बन्धित अधिकारियों को अस्पतालों में उपचार सुविधाओं और बुनियादी ढाँचे पर बल देते हुए क्षमता निर्माण कार्यक्रम को सफल रूप से कार्यान्वित करने के निर्देश दिए गए। साथ ही अस्पतालों में निर्धारित मानकों के अनुरूप नशामुक्ति सुविधाओं की स्थापना हेतु भी विशेष विचार-विमर्श किया गया। ताकि नशा से प्रभावित लोगों की यथासम्भव मदद की जा सके।बैठक में उपायुक्त द्वारा निर्देशित किया गया कि नशामुक्ति अभियान हेतु इसके स्त्रोतों, प्रभावित लोग व इस सम्बंध में किये जाने वाले प्रयासों से सम्बंधित विस्तृत रिपोर्ट बनाई जाय। उन्होंने जिला समाज कल्याण पदाधिकारी को निर्देशित किया कि जे.एस. एल.पी.एस से समन्वय स्थापित करते हुए हड़िया विक्रेताओं को फूलो झानो आशीर्वाद योजना व अन्य योजनाओं से लाभान्वित कर उन्हें आजीविका के अन्य साधनों से जोड़ा जाय। साथ ही सखी मण्डल की दीदियों को जागरूक कर ग्रामीण क्षेत्रों में नशामुक्ति से सम्बंधित जागरूकता सन्देश प्रेषित किये जाने हेतु भी चर्चा की गई। इसके साथ ही इस दौरान नशामुक्ति से सम्बंधित जागरूकता कार्यक्रमों के माध्यम से आमजनों को इस सम्बन्ध में विशेष रूप जागरूक करने हेतु विभिन्न बिंदुओं पर चर्चा की गई।