रामगढ़: स्वास्थ्य विभाग रामगढ़ द्वारा रामगढ़ जिले के विभिन्न क्षेत्रों में एनपीपीपीएफ कार्यक्रम के तहत लोगों के यूरिन में फ्लोरीन की मात्रा पता करने से संबंधित जांच में जिन क्षेत्रों में लोगों के यूरिन में ज्यादा फ्लोरीन पाया गया है, में से एक गोला प्रखंड के सोसोकला क्षेत्र का शनिवार को स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा भ्रमण किया गया।इस दौरान लोगों को स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा फ्लोरोसिस बीमारी एवं इससे बचाव के संबंध में विस्तार से जानकारी दी गई। स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा लोगों को बताया गया कि कैसे अपने खानपान में परिवर्तन कर इस बीमारी से बचा जाए। इस दौरान उन्होंने सभी लोगों को हरि सब्जियां एवं फल के खाने है एवं किन चीजों में फ्लोरीन की मात्रा अधिक है आदि की जानकारी दी।जो परिवार क्लोरोसिस से पीड़ित है उन्हें सीएचओ के द्वारा कैल्शियम टेबलेट उपलब्ध कराया गया। इसके साथ ही क्षेत्र के अन्य लोगों को भी फ्लोरोसिस की मात्रा पता करने हेतु अपने यूरिन का जांच कराने के प्रति जागरूक किया गया।इस दौरान चिकित्सा पदाधिकारी सह नोडल पदाधिकारी डॉ केएन प्रसाद, एनपीपीसीएफ की जिला कंसलटेंट डॉक्टर पल्लवी कौशल, डीपीए, बीपीएम गोला तथा संबंधित हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर के सी एच ओ सहित अन्य उपस्थित थे।