रामगढ़: शनिवार को माननीय सांसद हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र श्री जयंत सिन्हा ने रामगढ़ के सदर अस्पताल में कोरोना टीकाकरण के तहत हो रहे कार्यों की जानकारी ली।इस दौरान सिविल सर्जन डॉक्टर गीता सिन्हा मानकी ने माननीय सांसद को रामगढ़ जिले में अब तक कोरोना टीकाकरण के तहत हुए कार्यों की जानकारी दी। इस दौरान उन्होंने बताया कि अब तक रामगढ़ जिले मैं 13000 के लगभग स्वास्थ्य कर्मियों फ्रंटलाइन वर्कर 60 वर्ष से अधिक आयोग के बुजुर्ग तथा 45 वर्ष से अधिक आयु के वैसे व्यक्ति जो किसी बीमारी से ग्रसित हैं को कोरोना के टीके का पहला डोज़ दिया जा चुका है।इसके साथ ही सिविल सर्जन ने माननीय सांसद को बताया कि रामगढ़ जिले में लोगों को कोरोना टीकाकरण की प्रक्रिया तथा इससे जुड़ी भ्रांतियों के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से दो प्रचार वाहनों के माध्यम से लगातार प्रचार-प्रसार किया जा रहा है। इसके साथ ही पर्याप्त संख्या में पोस्टर तथा बैनर भी जिले के सुदूरवर्ती क्षेत्रों तथा प्रमुख चौक चौराहों पर लगाए गए हैं।**इस दौरान माननीय सांसद ने सिविल सर्जन से कोरोना टीकाकरण के तहत सामने आ रही दिक्कतों की जानकारी ली। इसके साथ ही उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म तथा अन्य माध्यमों का इस्तेमाल करते हुए लोगों को टीकाकरण के प्रति जागरूक करने का निर्देश दिया।**इस दौरान डीआरसीएचओ डॉक्टर महालक्ष्मी प्रसाद, डीपीएम एनएचएम श्री देवेंद्र भूषण श्रीवास्तव, सहायक जनसंपर्क पदाधिकारी शशांक शेखर मिश्र सहित अन्य उपस्थित थे।*