आज समाहरणालय स्थित सभागार में उपायुक्त राम निवास यादव की अध्यक्ष्ता में प्रधानमंत्री आवास योजना एवं मनरेगा, पीएमएवाय, तथा 15वें वित्त आयोग के कार्यों की समीक्षा बैठक आयोजित की गई।बैठक में उपायुक्त ने सभी प्रखंड विकास पदाधिकारियों को सरकार द्वारा जन कल्याण हेतु चलाई जा रही योजनाओं को प्राथिमकता से शत प्रतिशत धरातल पर उतारने हेतु आवश्यक निर्देश दिया।इस दौरान उन्होंने सभी प्रखंड विकास पदाधिकारियों से आगामी 21 मार्च 2021 तक मनरेगा से दी गई सभी योजनाओं को पूर्ण करने का निर्देश दिया।बैठक के दौरान उपायुक्त ने सभी प्रखंड विकास पदाधिकारियों से कहा जिले में मनरेगा के तहत चलने वाली सोक पिट निर्माण, रेन वाटर हार्वेस्टिंग, वर्मी कंपोस्ट जैसे ग्रामीणों एवं आम जनता की हितकारी योजनाओं का क्रियान्वयन तथा इन योजनाओं की पूर्णता 31 जनवरी तक करे ताकि नए वित्तीय वर्ष में उन्हें और भी योजनाएं ले सके एवं जिले के विकास कार्यों को आगे बढ़ा सके।बैठक में उन्होंने प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारियों से प्रखंड वार 15 वे वित्त आयोग द्वारा संचालित योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की इस दौरान उन्होंने वैसे प्रखंड जहां 15 वे वित्त आयोग से संचालित योजनाएं लक्ष्य के अनुरूप धीमी है उन्हें गति प्रदान करते हुए जल्द से जल्द पूर्ण करने का निर्देश दिया।इसी कड़ी को आगे बढ़ाते हुए उपायुक्त ने कोविड-19 टीकाकरण की स्थिति की समीक्षा की एवं सभी को कैंप आदि लगाकर टीकाकरण में वृद्धि लाने हेतु कहा गया।इस दौरान प्रखंडवार उपायुक्त श्री यादव ने मानव दिवस सृजन की समीक्षा की जिसके तहत उन्होंने सभी प्रखंड कर्मियों से बारी बारी उनके प्रखंड को मिले लक्ष्य तथा लक्ष्य के विरुद्ध कार्य की प्रगति एवं पूर्णता की समीक्षा करते हुए जिन प्रखंडों में कम कार्य हुआ है उसे तेज गति से पूर्ण करने का निर्देश दिया।एवं प्रखण्ड विकास पदाधिकारियों को कम मानव दिवस सृजित करने वाले प्रखंडों को प्रगति करने एवं मज़दूरों की संख्या बढ़ाने का निर्देश दिया।इसके अलावा बैठक में उपायुक्त रामनिवास यादव ने प्रखंड वार प्रधानमंत्री आवास योजना की समीक्षा की उन्होंने वैसे प्रखंड जहां आवास योजना के अंतर्गत कार्य धीरे चल रहा है उसे बढ़ाने का निर्देश दिया।बैठक के दौरान उपायुक्त द्वारा प्रखंड विकास पदाधिकारी, प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी एवं वैसे कर्मी जिन्होंने नमामि गंगे परियोजना के तहत पब्लिक आउटरीच कार्यक्रम में उत्कृष्ट कार्य किया था उन्हें प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।