जिला प्रशासन,खूंटी जिले में कोविड-19 के संक्रमण के फैलाव कीे रोकथाम हेतु पूर्णतः सतर्क व सक्रिय है। आज उपायुक्त, खूंटी श्री शशि रंजन के निर्देशानुसार जिले के चौक-चैराहों पर गहन मास्क चेकिंग अभियान चलाया गया। साथ ही लोगों को मास्क का प्रयोग करने के प्रति जागरुक किया गया।इस सम्बंध में उपायुक्त द्वारा निर्देशित किया गया है कि मुख्य सचिव, झारखण्ड द्वारा प्राप्त निदेश के आलोक में अनिवार्य रूप से सम्पूर्ण जिले में मास्क के उपयोग की जांच की जाय एवं मास्क के प्रयोग के संबंध में लोगों को जागरूक किया जाना है।साथ ही उपायुक्त के निर्देशानुसार प्रखण्ड मुख्यालय में प्रखण्ड विकास पदाधिकारी एवं अंचल अधिकारी द्वारा आपसी समन्वय करते हुए चौक / चाराहों में मास्क प्रयोग की चेकिंग की गई। अभियान के दौरान बिना मास्क के पाय जाने वाले लोगों को मास्क के प्रयोग के लिए प्रोत्साहित कर उन्हें मास्क उपलब्ध कराए गए, साथ ही बिना मास्क के पाये जाने वालों के विरुद्ध नियमानुसार कारवाई भी की गई।इसके अतिरिक्त अनुमण्डल पदाधिकारी द्वारा स्थान चिन्हित करते हुए मास्क चेकिंग एवं कार्रवाई हेतु दण्डाधिकारी की प्रतिनियुक्ति भी की गई है।अभियान के दौरान दुकानों/प्रतिष्ठानों में सोशल डिस्टेंसिंग का अनुपालन करने व मास्क का इस्तेमाल करने हेतु जागरूक किया गया। साथ ही निर्देश दिए गए कि बिना मास्क पहने किसी भी ग्राहक को दुकान/प्रतिष्ठान में प्रवेश की अनुमति नहीं दी जाय। मौके पर बिना मास्क पहने घर से नहीं निकलने के प्रति सचेत करते हुए बताया गया कि कोविड-19 से बचाव के लिए फिलवक्त मास्क को ही वैक्सिन मानकर लगातार उपयोग करना नितांत आवश्यक है।