नमामि गंगे योजना के तहत जल संरक्षण हेतु श्रीधर पंचायत में मनरेगा योजना के तहत सोख्ता गड्ढा निर्माण हेतु श्रमदान कार्यक्रम किया गया। कार्यक्रम में जानकारी देते हुए बताया कि जल संरक्षण हेतु सोख्ता गड्ढा निर्माण के लिए मनरेगा योजना के तहत 3 फीट गोलाई एवं 4 फीट गहराई का सोख्ता गड्ढा निर्माण किया जाएगा। जिससे उपयोग किया हुआ पानी सड़क में बह्कर कीचड़ के रूप में परिवर्तित हो जाते हैं सोख्ता गड्ढा के निर्माण के उपरांत जल संरक्षण के साथ-साथ आसपास के क्षेत्र भी स्वच्छ एवं सुंदर दिखेंगे।नमामि गंगे परियोजना के अंतर्गत जिले भर में गंगा स्वच्छता पखवाड़ा का आयोजन किया जा रहा है। कार्यक्रम के अंतर्गत लोगों को गंगा स्वच्छता के प्रति जागरूक करने के साथ-साथ गंगा तटों के आसपास अधिक से अधिक वृक्ष लगाने हेतु भी जागरूक किया जा रहा है। ताकि गंगा कटाव रुक सके इसके साथ-साथ लोगों में सोख्ता गड्ढा के उपयोग के लिए भी प्रेरित किया जा रहा है जिससे ग्रीष्म ऋतु में पानी की समस्या ना हो। कार्यक्रम में लोगों को बताया जा रहा है कि किस प्रकार व सोख्ता गड्ढा की मदद से अपशिष्ट पानी का निपटारा कर सकते हैं जिससे ग्राउंड वाटर रिचार्ज होगा एवं उन्हें पानी के दिक्कतों का सामना नहीं करना पड़ेगा।उपायुक्त रामनिवास यादव के निर्देशानुसार जिले भर में जलसहिया ओं को प्रशिक्षित किया जा रहा है कि वह खराब करें चापाकल की मरम्मत ही कर सके जिससे पानी से संबंधित समस्या का निदान किया जा सके।