जिले में शनिवार से ही कोविड का टीकाकरण के विशेष अभियान प्रारंभ है जो रविवार को भी जारी है।आज भी जिले के कई पंचायतों में टीकाकरण का विशेष अभियान चलाया जा रहा है।जिले के विभिन्न प्रखंडों में चलाए जा रहे टीकाकरण अभियान का रविवार को डीडीसी शेखर जमुआर ने निरीक्षण किया।इसी दौरान वे पड़वा,पाण्डु एवं बिश्रामपुर प्रखंड के कई पंचायत पहुंचकर टीकाकरण अभियान का अवलोकन किया।इसी दौरान उन्होंने केंद्र पर मौजूद आंगनबाड़ी सेविका एवं सहायिकाओं से 45 वर्ष के ऊपर के व्यक्तियों को प्राथमिकता देते हुए वैक्सीनेशन करने का निर्देश दिया।इसके अलावा उन्होंने प्रति केंद्र पर सौ से ज़्यादा लोगों का टीकाकरण करने की बात कही। डीडीसी ने निरीक्षण के दौरान केंद्र पर मौजूद आम लोगों से आपस में समाजिक दूरी बनाये रखने की अपील की। उन्होंने केंद्र पर आने वाले लोगों से अपील करते हुए कहा कि किसी भी व्यक्ति को कोविड-19 के टीके से डरने को ज़रूरत नहीं है।यह टीका लोगों के लिए पूरी तरह से सुरक्षित है।उन्होंने सेविका सहायिका एवं जेएसएलपीएस की दीदियों को टिका लगा चुके लोगों को ऑब्जरवेशन कक्ष में बैठाने की बात कही।निरीक्षण के दौरान उनके साथ जेएसएलपीएस के डीपीएम बिमलेश शुक्ल एवं स्वास्थ्य के डीपीएम दीपक मौजूद थे।