16.1 C
New Delhi
Tuesday, December 24, 2024
HomeLocal NewsSahibganjसाहिबगंज - सभी पंचायतों में विशेष टीकाकरण शिविर का आज दूसरा...

साहिबगंज – सभी पंचायतों में विशेष टीकाकरण शिविर का आज दूसरा दिन

आज कोविड-19 कर टीकाकरण के विशेष शिविर के दूसरे दिन सभी 9 प्रखंडों के प्रखंड विकास पदाधिकारियों ने अपने-अपने पंचायत में भ्रमण कर टीकाकरण स्थलों का निरीक्षण किया। इस दौरान सभी प्रखंड विकास पदाधिकारियों ने एमओआईसी के साथ जरूरी समन्वय स्थापित कर वहां समुचित व्यवस्थाएं सुनिश्चित कराई एवं कोविड-19 के अनुपालन हेतु सभी दिशानिर्देशों को सुनिश्चित भी कराया। आम नागरिकों से अपील करते हुए कहा है कि सभी जनता 60 वर्ष से अधिक आयु के बुजुर्ग एवं 45 से 59 वर्ष के गंभीर बीमारी से ग्रसित लोगों को संबंधित पंचायत भवन लाए एवं उनका टीकाकरण अवश्य कराएं। इससे बुजुर्ग एवं वैसे लोग जो गंभीर बीमारी से ग्रसित हैं वह कोरोना संक्रमण से बच सकेंगे। उन्होंने आम जनता से कहा सभी कोविड संक्रमण से बचाव के लिए मास्क का उपयोग करें एवं जरूरी कोविड-19 का अनुपालन करते रहे ताकि वह उनका परिवार हमारा समाज एवं जिला संक्रमण से सुरक्षित रह सके।आयोजित शिविर में पूर्वाह्न नौ बजे से अपराह्न पांच बजे तक टीका लगाया जाएगा।

Most Popular

Recent Comments