जिले के सभी पंचायतों में कोविड-19 टीकाकरण हेतु विशेष शिविर का आयोजन किया गया। जिले के सभी पंचायतों में एक-एक दिन टीकाकरण शिविर आयोजित किया जाएगा। जागरूकता के लिए विभिन्न विभागों से समन्वय स्थापित किया गया है। शिविर में ज्यादा से ज्यादा पुरूष – महिला (हेल्थ केयर वर्कर, फ्रंट लाइन वर्कर, गंभीर बिमारी से ग्रस्त 45 से उपर आयु वाले एवं 60 वर्ष से ऊपर के वृद्ध) को टीका लगाने का लक्ष्य रखा गया है। राज्य के सभी पंचायतों में कोविड19 विशेष टीकाकरण अभियान का आयोजन तीन चरणों में यह टीकाकरण होगा। पहले चरण में 20 एवं 21 मार्च को, दूसरे चरण में 23 एवं 24 मार्च को एवं तीसरे चरण में 26 एवं 27 मार्च को टीकाकरण किया जाएगा। इसको लेकर सभी तरह की जरूरी तैयारी पूरी कर ली गई है। आयोजित शिविर में पूर्वाह्न नौ बजे से अपराह्न पांच बजे तक टीका लगाया जाएगा। इस दौरान कोविड 19 के गाइड लाइनों का अनुपालन किया जा रहा है आज पंचायत भवन तेतरिया मंडरो, पंचायत भवन दोराय संथाली बरहेट, सैदपुर पंचायत राजमहल, कसवा पंचायत राजमहल, लालमाटी पंचायत राजमहल, मोहनपुर पंचायत उधवा, कल्याणी पंचायत भवन तालझारी,मस कल्लईया पंचायत तालझारी, बड़ी कोदर्जनना पंचायत सदर साहिबगंज, बरहरवा के विभिन्न पंचायत पतना के विभिन्न पंचायतों में संबंधित क्षेत्र के प्रखंड विकास पदाधिकारियों ने भ्रमण कर टीकाकरण की स्थिति का जायजा लिया। इस दौरान संबंधित पदाधिकारियों ने स्वास्थ्य कर्मियों को लक्ष्य के अनुरूप टीकाकरण करते हुए सभी से सोशल डिस्टेंसिंग का अनुपालन कराते हुए एवं मास्क का उपयोग कराते हुए सभी दिशानिर्देशों का अनुपालन कराना सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया।सभी प्रखंड के एमओआईसी एवं प्रखंड विकास पदाधिकारियों ने बताया कि सभी पंचायत में टीकाकरण सुगमता पूर्वक चल रहा है । विभिन्न पंचायत भवनों में व्यवस्थाएं की गई है जिसमें सर्वप्रथम लाभार्थी का रजिस्ट्रेशन जांच कर उनका कोविड-19 टीकाकरण किया जा रहा है। साथ ही 30 मिनट पूर्ण होने के बाद उन्हें रिलीज भी किया जा रहा है। सभी ने बताया कि यहां कोविड-19 संक्रमण से बचाव हेतु दिए गए सभी दिशानिर्देशों का अनुपालन भी कराया जा रहा है।