रामगढ़: कोरोना वायरस कोविड-19 से बचाव एवं इसके रोकथाम हेतु पूरे देश में लॉकडाउन किया गया है। इस दौरान जिला प्रशासन रामगढ़ द्वारा कोविड-19 को रोकने हेतु सभी तरह के प्रयास किए जा रहे हैं।इसी क्रम में बृहस्पतिवार को अनुमंडल पदाधिकारी सुश्री कीर्तिश्री जी ने अंचल अधिकारी पतरातू श्री निर्भय कुमार सहित अन्य प्रशासनिक एवं पुलिस अधिकारियों के साथ पतरातू प्रखंड अंतर्गत भुरकुंडा के भुरकुंडा बाजार में फ्लैग मार्च किया।फ्लैग मार्च दौरान अनुमंडल पदाधिकारी के द्वारा कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए सभी को कोरोना से बचाव हेतु जारी गाइडलाइन का शत-प्रतिशत पालन करने का निर्देश दिया गया।फ्लैग मार्च के दौरान अनुमंडल पदाधिकारी के द्वारा भुरकुंडा बाजार अंतर्गत दुकानों के दुकानदारों को जिला प्रशासन द्वारा जारी किए गए निर्देश का अनुपालन करने एवं किसी ग्राहक के बिना मास्क लगाए दुकान में आने पर उसे दुकान के अंदर ना आने देने का निर्देश दिया गया। इस दौरान उन्होंने सभी लोगों से अनिवार्य रूप से मास्क का प्रयोग करने एवं चेहरे को ढक कर ही घर से बाहर निकलने की बात कही। इसके साथ ही किसी भी सार्वजनिक स्थल पर अन्य किसी भी व्यक्ति से कम से कम 2 मीटर की दूरी बनाए रखने की भी जानकारी सभी को दी गई।इसके साथ ही आज भुरकुंडा बाजार मास्क चेकिंग अभियान भी चलाया गया। जिसके दौरान बिना मास्क लगाए अथवा चेहरे को ढके के घर से बाहर निकलने वाले लोगों से कुल 13500 रुपय की फाइन वसूली गई।उक्त अवसर पर अंचल अधिकारी पतरातू, एसडीपीओ पतरातू, पुलिस निरक्षक पतरातू थाना, थाना प्रभारी भुरकुंडा थाना, सहित अन्य उपस्थित थे।