रामगढ़: *बृहस्पतिवार को रामगढ़ समाहरणालय स्थित उप डाकघर रामगढ़ में कार्यरत डाकिया श्री द्वारिका प्रसाद साहू सेवानिवृत्त हुए। इस दौरान पोस्ट मास्टर, उप डाकघर रामगढ़ समाहरणालय श्री सुमन भारती द्वारा उनके लिए समाहरणालय स्थित ब्लॉक बी के सभागार में विदाई समारोह का आयोजन किया गया।मौके पर उप विकास आयुक्त श्री नागेंद्र कुमार सिन्हा ने श्री द्वारिका प्रसाद साहू को शॉल ओढाकर उनके जीवन के अगले पड़ाव के लिए उन्हें शुभकामनाएं दी।इस दौरान कार्यपालक दंडाधिकारी सह प्रभारी विकास शाखा श्री विशाल कुमार, प्रखंड विकास पदाधिकारी चितरपुर श्री उदय कुमार, डाक अधीक्षक श्री एस के मिश्रा, सहायक डाक अधीक्षक श्री कुणाल प्रियदर्शी, डाकपाल श्री रामचंद्र उराव, श्री छोटन राम, श्री दिलीप कुमार, श्री भगतिया, श्री सर्वेश कुमार, श्री धर्मेंद्र कुमार, श्री अजीत कुमार, श्री आशीष गोप, श्री ज्योति चंद्रा, श्री सेंटी कुमार, श्री परलंकर सहित अन्य ने सेवानिवृत्त डाकिया श्री द्वारिका प्रसाद साहू को शुभकामनाएं देते हुए एवं उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।