18.1 C
New Delhi
Monday, December 23, 2024
HomeLocal NewsSahibganjसाहिबगंज - बोरियो और बरहेट प्रखंड के विभिन्न क्षेत्रों में कोविड-19 संक्रमण...

साहिबगंज – बोरियो और बरहेट प्रखंड के विभिन्न क्षेत्रों में कोविड-19 संक्रमण विस्तार की रोकथाम को किए जा रहे गतिविधियों का किया औचक निरीक्षण

उपायुक्त-सह-जिला दंडाधिकारी श्री रामनिवास यादव ने जिले में बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए जिला प्रशासन द्वारा की रही कार्यवाहियों का जिले के विभिन्न क्षेत्रों में जाकर औचक निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमण के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए जिले के तीन शहरी निकायों में 24 घंटे धारा 144 लगाया गया है। साथ ही जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में रात 10 बजे से सुबह 6 बजे तक भी धारा 144 लगाया गया है।उनके अनुसार जिला प्रशासन के द्वारा धारा -144 लागू करने का स्पष्ट उधेश्य लोगों के मौलिक अधिकार का हनन नही बल्कि इस वैश्विक महामारी से उन्हें बचाना है। उन्होंने लोगों से अपील की कि इस समय वस्तुस्थिति को समझते हुए लोग मास्क का प्रयोग अवश्य करें और अतिआवश्यक हो तभी घर से बाहर निकलें। साथ ही लोगों के बीच दूरी बनाकर भीड़भाड़ में चले। उन्होंने जिला प्रशासन के सभी पदाधिकारियों और कर्मचारियों को भी सतर्क रहते हुए इस महामारी के समय अपनी जिम्मेदारियों को निभाने का निर्देश दिया। उन्होंने जिला प्रशासन के सभी पदाधिकारियों और कर्मचारियों को भी स्वयं की कोविड जाँच कराते हुए स्वस्थ रहकर वेक्सीनेशन कराकर ड्यूटी करने का निर्देश दिया।★जिला कोविड-19 नियंत्रण कक्षहेल्पलाइन नम्बर- 6287590758, 9006963963खुद का बचाव हीं दूसरों का बचाव है।

Most Popular

Recent Comments