18.1 C
New Delhi
Monday, December 23, 2024
HomeLocal NewsSahibganjसाहिबगंज - कोविड 19 से बचाव हेतु चलाया गया मास्क चेकिंग अभियान

साहिबगंज – कोविड 19 से बचाव हेतु चलाया गया मास्क चेकिंग अभियान

देशभर में कोविड-19 संक्रमण के प्रचार में वृद्धि होने के कारण कई जगहों पर कोविड-19 संक्रमण के मामले दोबारा से बढ़ रहे हैं। इन्हीं कारणों को देखते हुए भारत सरकार ने सभी राज्यों को कोविड-19 व्यवहार का सख्ती से पालन करने हेतु निर्देशित किया है।इसी कड़ी में आज जिले में कोविड-19 का प्रसार ना हो तथा इससे बचाव हेतु आज उपायुक्त रामनिवास यादव ने मास्क चेकिंग अभियान चलाया ।आज उपायुक्त रामनिवास यादव स्वयं जिरवाबाड़ी से पटेल चौक तक मास्क चेकिंग अभियान में सम्मिलित हुए।इस दौरान उन्होंने आने-जाने वाहन चालकों का मास्क जांच किया। उन्होंने दुकानदारों को, ग्राहकों से मास्क लगाने हेतु प्रेरित करने को कहा साथ ही उन्होंने उपस्थित पुलिसकर्मियों से सख्ती से मास्क चेकिंग करने का निर्देश दिया।उपायुक्त ने यहाँ लोगों से मास्क लगाने का आग्रह किया साथ ही कहा कि जिस प्रकार देश भर में कोरोनावायरस बढ़ रहा है। उसी प्रकार जिले में अगर सभी लोग समुचित कोविड-19 व्यवहार का अनुपालन करें तो हम यहां संक्रमण रोकने में कामयाब हो सकते हैं, इसलिए आवश्यक है कि सभी लोग मास्क का उपयोग करें।ज्ञात हो कि जिले में उपायुक्त रामनिवास यादव के निर्देशानुसार आज से कोविड-19 से बचाव हेतु लगातार मास्क चेकिंग अभियान वृहद पैमाने पर चला जाएगा। जिसमें सभी भीड़ भाड़ वाले इलाके हाट बाजार इत्यादि पर लोगों को मास के लिए प्रेरित करने के साथ-साथ वह मास्क लगा रहे हैं या नहीं यह सुनिश्चित किया जाएगा।मास्क ना लगाने की स्थिति में जुर्माना भी वसूला जा रहा है।आज जिले के जिरवाबाड़ी चौक से पटेल चौक गांधी चौक तथा अन्य जगहों पर भी मास्क चेकिंग अभियान चलाया गया। जिले के अलावे सभी प्रखंडों के चौक चौराहों एवं बाजारों पर भी मास्क चेकिंग अभियान चलाया गया।____________________________________◆ जिला कोविड-19नियंत्र कक्ष हेल्पलाइन नम्बर-62975907589006963963

Most Popular

Recent Comments