उपायुक्त-सह-जिला दंडाधिकारी श्री राम निवास यादव ने कोविड-19 के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए जिले के निजी अस्पतालों के प्रतिनिधियों के साथ कार्यालय कक्ष में बैठक की। उपायुक्त श्री यादव ने सभी निजी अस्पतालों के प्रतिनिधियों से कहा कि विपदा की इस कठिन घड़ी में जिला प्रशासन को उनका सहयोग अपेक्षित है। उन्होंने कहा कि हम सभी आपसी सहयोग से ही कोरोना के इस बढ़ते संक्रमण का मुकाबला कर सकते है। उपायुक्त श्री यादव ने सिविल सर्जन को निर्देश दिया कि निजी अस्पतालों के नर्सों को कोविड सैम्पल कलेक्शन से संबंधित एक विशेष प्रशिक्षण आयोजित करे। साथ ही कोविड मरीज़ों के इलाज के दौरान बरती जानी वाली सावधानियों की भी जानकारी दें। उपायुक्त श्री यादव ने कोरोना मरीज़ों के प्राथमिक इलाज़ के लिए कुछ सीट भी आरक्षित रखने को कहा। साथ ऑक्सिजन और कुछ जरूरी दवाइयों को स्टॉक में रखने का निर्देश दिया। उन्होंने निजी अस्पतालों को कोरोना सैंपल टेस्ट फीस भी सरकार द्वारा निर्धारित दर पर ही लेने को कहा ।