18.1 C
New Delhi
Monday, December 23, 2024
HomeLocal NewsDumkaदुमका - आमजनों से साफ-सफाई के साथ-साथ फेस मास्क, हैंड सैनिटाइजर एवं...

दुमका – आमजनों से साफ-सफाई के साथ-साथ फेस मास्क, हैंड सैनिटाइजर एवं सामाजिक दूरी का अनुपालन करने की अपील की गई

कोविड-19 के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए जिला प्रशासन पूरी तरह सजग एवं तैयार है। कोरोना वायरस से बचाव एवं रोकथाम हेतु जिला प्रशासन के आदेशानुसार संक्रमण की गंभीरता को देखते हुए दिनांक 08.04.21 से 30.04.21 तक संपूर्ण जिले में सभी प्रकार के कार्यक्रमों के आयोजन पर रोक लगाई गई है। इसी कड़ी में आज कोविड-19 प्रोटोकॉल का सख्ती से अनुपालन कराने के उद्देश्य से उपायुक्त राजेश्वरी बी अध्यक्षता में वीडियो कॉन्फ़्रेंसिंग के माध्यम से बैठक आयोजित की गई। *अधिकारियों को दिए गए निर्देश* बैठक के दौरान दिन-प्रतिदिन बढ़ रहे कोरोना ग्राफ के संक्रमण की गहनता से समीक्षा की गई। उपायुक्त ने बैठक में स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों से कहा कि कोरोना से लड़ाई की रणनीति में अपेक्षित सुधार किया जाना आवश्यक है। कोरोना का सैंपल लेने से व्यक्ति को समय पर उपचार देने के समय को न्यूनतम करना प्राथमिकता होनी चाहिए, ताकि संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आने से और अधिक व्यक्ति संक्रमित न हों। इसी प्रकार से कोरोना पॉजिटिव के संपर्कों को जल्द से जल्द चिह्नित करना और उनका सैंपल लेना बहुत आवश्यक है। *जिले में सैंपलिंग की गति बढ़ाये :-उपायुक्त* जिला में कोविड को लेकर सभी जरूरी सुविधाओं की उपलब्धता को लेकर भी समीक्षा की। उन्होंने निर्देश दिए कि सैंपलिंग बढ़ाकर कोरोना संक्रमितों को चिह्निïत किया जाए और कोविड प्रसार को रोकने के लिए जरूरी कदम उठाए जाएं। होम आइसोलेशन के मरीजों की चिकित्सकों द्वारा नियमित देखरेख की जानी चाहिए। इसी क्रम में उपायुक्त ने प्रखंडवार समीक्षा करते हुए सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी को कई महत्वपूर्ण निर्देश दिए। *जिलावासियों से अपील* वैश्विक महामारी कोविड-19 से बचाव एवं रोकथाम हेतु सुरक्षा के दृष्टिकोण से राज्य सरकार व जिला प्रशासन के द्वारा कई तरह के उचित कदम उठाए जा रहे है। इस दौरान उपायुक्त द्वारा समस्त जिलेवासियों से यह अपील किया गया कि कोविड-19 प्रोटोकॉल का सख्ती से अनुपालन सुनिश्चित किया जाना चाहिए ताकि आम जनों की सुरक्षा के साथ साथ नियमों का अनुपालन सुनिश्चित कराया जा सके। इस दौरान मास्क की उपयोगिता, साफ सफाई तथा सोशल डिस्टेंसिंग का अनिवार्य रुप से अनुपालन करें। जब भी घर से बाहर निकले मास्क का उपयोग अवश्य करें। आम नागरिकों से विधि व्यवस्था एवं कोविड-19 प्रोटोकॉल का अनुपालन कराने के उद्देश्य से जिला प्रशासन द्वारा हर संभव प्रयास किया जा रहा है ताकि कोरोना वायरस के संक्रमण से प्रत्येक नागरिक की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके। उपायुक्त ने जिलेवासियों से अपील करते हुए कहा कि इस वैश्विक लड़ाई में सबकी सहभागिता जरूरी है। राज्य सरकार द्वारा जारी दिशा-निर्देशों का अक्षरश: अनुपालन सुनिश्चित करें एवं जिला प्रशासन द्वारा उठाए जा रहे महत्वपूर्ण कदमों एवं इससे संबंधित किए जा रहे कार्यों में सहायता करते हुए अपनी सहभागिता सुनिश्चित करे, जिससे कि इस वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के खतरे से संपूर्ण जनमानस को बचाया जा सके। *उपस्थित थे* आईटीडीए निदेशक राजेश कुमार राय, अनुमंडल पदाधिकारी महेश्वर महतो, सिविल सर्जन अनंत कुमार झा, सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, सभी अंचल अधिकारी, सभी प्रखंड चिकित्सा पदाधिकारी व अन्य उपस्थित थे।

Most Popular

Recent Comments