रामगढ़: रामगढ़ जिले के कुछ एक क्षेत्रों से यह अफवाह सामने आ रही है कि रविवार को रामगढ़ जिला अंतर्गत दुकाने, रेस्टोरेंट सहित अन्य प्रतिष्ठान बंद रहेंगे। इस संबंध में जिला प्रशासन रामगढ़ द्वारा स्पष्ट किया गया है कि राज्य सरकार द्वारा कोरोना से बचाव हेतु जारी दिशा निर्देशों के अनुसार 30 अप्रैल 2021 तक जिम एवं पार्क को छोड़कर दुकाने, रेस्टोरेंट्स अन्य प्रतिष्ठान रात्रि 8:00 बजे तक खुले रहेंगे।इसके साथ ही जिला प्रशासन रामगढ़ द्वारा सभी रामगढ़ जिले वासियों से अपील की गई है कि वे इस तरह की भ्रामक खबरों अथवा अफवाहों से सावधान रहें एवं कोरोना से बचाव हेतु मास्क लगाने, सामाजिक दूरी सहित अन्य दिशा निर्देशों का पालन करें।