निर्देशानुसार सभी प्रखंड तथा पंचायत स्तर पर आम जनों के बीच कोविड-19 की जांच हेतु सैंपल कलेक्शन का कार्य किया जा रहा है। उक्त संबंध में सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, उप स्वास्थ्य केंद्र अस्पताल इत्यादि जगहों पर सैंपल कलेक्शन का कार्य एवं ट्रूनेट मशीन से सैंपल की जांच आदि सही ढंग से हो रही है नहीं या नहीं इसकी जांच हेतु राम उप विकास आयुक्त प्रभात कुमार बरदियार एवं अनुमंडल पदाधिकारी राजमहल हरिवंश पंडित द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बरहरवा का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के क्रम में उप विकास आयुक्त ने संबंधित एमओआईसी को ट्रू नेट मशीन से अधिक से अधिक सैम्पल जांचने एवं अन्य दिशा निर्देश दिए। इस दौरान उन्होंने संबंधित एमओआईसी को इसकी रिपोर्टिंग करने का निर्देश दिया। इसी कड़ी में उप विकास आयुक्त द्वारा कोरोनावायरस मरीजों को सहिया एवं सेविका की सहायता से उनके घरों में बीटीटी करवाना सुनिश्चित कराने का भी निर्देश दिया गया।