11 अप्रैल की तारीख सिध्हो कान्हू जयंती के रूप में याद रखी जाती है।सिद्धो कान्हू ने आदिवासी तथा गैर आदिवासियों को अंग्रेज व महाजनों के अत्याचार से आजाद करने में अहम भूमिका निभायी। ब्रिटिश हुकूमत की जंजीरों को तार-तार करने वाले इन वीर सपूतों के शहादत की याद में जयंती समारोह प्रत्येक साल 11 अप्रैल को मनाया जाता है। परंतु वर्तमान में कोरोना संक्रमण के प्रसार को देखते हुए किसी प्रकार का आयोजन जिससे भीड़ भाड़ हो नहीं किया गया है।इसी कड़ी में आज उपायुक्त राम निवास यादव उप विकास आयुक्त प्रभात कुमार बरदियार एवं अन्य पदाधिकारियों ने सिध्हो कान्हू के गांव बरहेट का भ्रमण किया।उपायुक्त तथा उप विकास आयुक्त ने सर्वप्रथम पंचकठिया स्थित क्रांति स्थल पर माल्यार्पण करते हुए भोगनाडीह स्थित शहीद सिध्हो कान्हू के वंसजों से मुलाक़ात की एवं उन्हें अंग वस्त्र भेंट किये। इस अवसर पर उपायुक्त राम निवास यादव उप विकास आयुक्त समेत अन्य पदाधिकारियों ने बरहेट पार्क में सिध्हो कान्हू की प्रतिमा पर माल्यार्पण करते हुए उनकी शहादत को नमन किया।उपायुक्त ने इस अवसर पर ग्राम प्रधान तथा ग्रामीणों से मुलाक़ात करते हुए उनकी समस्याएं सुनी।उपायुक्त श्री यादव ग्रामीणों से राशन की पहुँच तथा अन्य चीजों उपलब्धता के बारे में जानकारी ली तथा कोरोना वायरस संक्रमण के प्रति सभी जागरूक किया।इस दौरान उन्होंने सभी ग्रामीणों से कहा कि जिस प्रकार जिले में कोरोना संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है। हमें अधिक बचाव की जरूरत है इसलिए हम सभी एक दूसरे का सहयोग करते हुए मास्क का उपयोग करें, सोशल डिस्टेंसिंग रखें एवं कहीं भी भीड़भाड़ वाले स्थानों पर न जाए। उपायुक्त ने ग्राम प्रधान से कहा कि वह कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव हेतु लोगों को अपने स्तर से जागरूक करें।माल्यार्पण के पश्चात उपायुक्त राम निवास यादव ने बरहेट प्रखंड के कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय का निरीक्षण भी किया। इस दौरान उन्होंने भोजन आदि की गुणवत्ता की जांच करते हुए आवासन साफ सफाई बिजली की व्यवस्था, पानी की व्यवस्था, शौचालय की स्थिति की भी जांच की।