कोविड-19 के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए जिला प्रशासन पूरी तरह सजग एवं तैयार है। कोविड-19 संक्रमण से आमजनों की समस्याओं एवं सुरक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ करने के उद्देश्य से स्वास्थ्य व्यवस्था को और बेहतर एवं सुगम बनाने पर विशेष ध्यान दिया गया है।खूंटी जिला अंतर्गत होम आइसोलेशन में रह रहे संक्रमित मरीजों को बेहतर चिकित्सीय सुविधा व मेडिसिन किट उपलब्ध कराने हेतु युद्धस्तर पर प्रयास जारी है। इसके मद्देनजर उपायुक्त, श्री शशि रंजन के निर्देशानुसार सभी प्रखंडो में 1000-1000 मेडिकल किट उपलब्ध कराए गए हैं। ताकि मरीजों को ससमय दवा उपलब्ध कराई जा सके। *होम आईसोलेशन में निवासरत कोरोना संक्रमित मरीजों को मेडिसिन किट कराएं उपलब्ध:- उपायुक्त…_*======================उपायुक्त ने सभी होम आईसोलेशन में रह रहे कोरोना संक्रमित मरीजों को अपने-अपने घरों में ही रहने, अनावश्यक रूप से बाहर न निकलने तथा होम आईसोलेशन में रहने के दौरान अपने परिवार के सदस्यों के संपर्क में न आने की सलाह दी है। इसके साथ ही उन्होंने जिलांतर्गत होम आईसोलेशन में निवासरत कोविड पॉजिटिव मरीजों की दैनिक निगरानी रखने हेतु जिला स्तर पर संचालित जिला कोविड नियंत्रण केंद्र के माध्यम से उक्त मरीजों की सतत् निगरानी रखने का निर्देश दिया है। साथ ही होम आईसोलेशन में रहने वाले कोरोना संक्रमित मरीजों को झारखंड सरकार द्वारा जारी किए गए दिशा-निर्देश के आलोक में सभी प्रकार की आवश्यक दवाईयाँ मेडिकल किट के रूप में उनके घरों में उपलब्ध कराने हेतु निर्देशित किया गया है। ◆ *एम्बुलेंस/मोक्ष वाहन हेतु सम्पर्क करें* 9470359280 9572941910◆ *कोरोना के प्रति लापरवाही के विरुद्ध शिकायत दर्ज कराने हेतु सम्पर्क करें।*8254549648◆ *कोविड अस्पताल में भर्ती हेतु सम्पर्क करें*9110956362◆ *कोरोना टेस्ट हेतु सम्पर्क करें*8252466328◆ जिला नियंत्रण कक्ष- फ़ोन संख्या- 7480014840हेल्पलाइन फोन संख्या—9931836667,8294549648