जिले में शत प्रतिशत कोविड नियमों के अनुपालन के उद्देश्य से उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी श्री मंजूनाथ भजन्त्री के निदेशानुसार जिले में विभिन्न चौक चौराहों पर प्रतिनियुक्त दण्डाधिकारियों व सुरक्षाकर्मियों के द्वारा सघन मास्क चेकिंग अर्थदंड जागरूकता अभियान चलाया गया। इस दौरान बाजार पहुंचने वाले सभी लोगों से सोशल डिस्टेंसिंग का पूरी तरह पालन करने और अनिवार्य रूप से मास्क लगाने की अपील की गई।इसके अलावे चिन्हित स्थलों पर प्रतिनियुक्त दंडाधिकारियों द्वारा सघन मास्क चेकिंग अभियान चला कर बगैर मास्क पहने घूम रहे लोगों से 50 रुपए जुर्माना वसूला गया।वहीं लोगों को मास्क लगाकर चलने की हिदायत दी गई है। साथ ही जानकारी दी गई कि जब तक सभी लोगों को टीका नहीं लग जाता, तब तक भीड़ भाड़ वाले स्थानों पर बिना मास्क के चलना खतरे से खाली नहीं है। इस दौरान विभिन्न वाहनों में यात्रा कर रहे लोगों का भी जांच किया गया। मास्क का इस्तेमाल नहीं करने वाले लोगों से 50 रुपए का फाइन लगाया गया। इसके अलावे जिला जनसंपर्क पदाधिकारी ने बाजार में खरीदारी करने पहुंचे लोगों के साथ ही दुकानदारों को भी सोशल डिस्टेंसिंग का गंभीरता से पालन करने और अनिवार्य रूप से मास्क लगाने का निर्देश दिए। इस दौरान उन्होंने बिना मास्क वाले दुकानदारों का चेतावनी दी और कोविड गाईड लाइन का पालन करने की सख्त हिदायत अधिकारियों द्वारा दी गई।