14.1 C
New Delhi
Monday, December 23, 2024
HomeLocal NewsSahibganjसाहिबगंज - सर्वसम्मति से खाद्य सामग्रियों का थोक एवं खुदरा मूल्य हुए...

साहिबगंज – सर्वसम्मति से खाद्य सामग्रियों का थोक एवं खुदरा मूल्य हुए निर्धारित

आज अनुमण्डल पदाधिकारी, साहेबगज पंकज कुमार साव की अध्यक्षता मे खाद्य सामग्रियों के मूल्य निर्धारण हेतु साहेबगंज के खाद्य व्यवसाईयों के साथ की गई बैठक की गई। अनुमण्डल पदाधिकारी, साहेबगंज द्वारा जानकारी दी गई कि व्हाट्सएप्प के माध्यम से खाद्य सामग्रियों की बिक्री अधिक दाम पर किये जाने की सूचना प्राप्त हुई है, जिसके आलोक में आज की बैठक आहूत की गई है। बैठक में खाद्य व्यवसाईयों द्वारा जानकारी दी गई कि निर्धारित मूल्य से अधिक मूल्य पर खाद्य सामग्री बेचे जाने की शिकायत सही नहीं है। पणन सचिव, कृषि उत्पादन बाजार समिति-सह-प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी, साहेबगंज द्वारा भी इस व्हाट्सएप्प मैसेज को सही नहीं बताया गया। साहेबगंज शहरी क्षेत्र में खाद्य सामग्रियों के अलावे सब्जी आदि के कीमतों में किसी प्रकार की कोई शिकायत अबतक प्राप्त नहीं है। आम लोगों को आसानी से खा़द्य सामग्री एवं सब्जी आदि निर्धारित मूल्य पर उपलब्ध हो रहे हैं। बैठक के दौरान सर्वसम्मति से खाद्य सामग्रियों का थोक एवं खुदरा मूल्य निम्न प्रकार निर्धारित किया गया हैः-_____________________________________■ये हैं निर्धारित मूल्य :सामग्री थोक मूल्य ₹ खुदरा मूल्य ₹•चीनी 4000₹/क्वींटल 42₹/कि0ग्रा0•सरना चावल 2610₹/क्वींटल 28₹/कि0ग्रा0•रत्ना चावल 2800₹/क्वींटल 30₹/कि0ग्रा0•मीनीकट चावल 3600₹/क्वींटल 40₹/कि0ग्रा0•गेहूँ 2200₹/क्वींटल 24₹/कि0ग्रा0•चना दाल 7700₹/क्वींटल 80₹/कि0ग्रा0•अरहर दाल 10500₹/क्वींटल 110-115₹/कि0ग्रा0•मसूर दाल 8500₹/क्वींटल 90₹/कि0ग्रा0•उरद दाल 10500₹/क्वींटल 110₹/कि0ग्रा0•मूंग दाल 11000₹/क्वींटल 120₹/कि0ग्रा0•सरसो तेल (गोपाल) 2700₹/टीन 177₹/कि0ग्रा0•फाॅर्चूण 155₹/लीटर 160₹/लीटर•रिफाईन 150₹/लीटर 158₹/लीटर•आटा 2200₹/क्वींटल 24₹/कि0ग्रा0•गुड़ 3900₹/क्वींटल 40₹/कि0ग्रा0•चुड़ा 2600₹/क्वींटल 28₹/कि0ग्रा0•आलू 1000₹/क्वींटल 14₹/कि0ग्रा0•प्याज 1700₹/क्वींटल 24₹/कि0ग्रा0 बैठक में सभी खाद्यन व्यवसाईयों द्वारा आश्वासन दिया गया कि अन्य आवश्यक वस्तुएं भी उचित मूल्य पर लोगों को मुहैया कराया जाएगा।

Most Popular

Recent Comments