12.1 C
New Delhi
Tuesday, December 24, 2024
HomeLocal NewsSahibganjसाहिबगंज - स्वास्तिक मिनरल एजेंसी ने जिले के सीएसआर मद में दिए...

साहिबगंज – स्वास्तिक मिनरल एजेंसी ने जिले के सीएसआर मद में दिए 2000000 रुपए

कोरोना महामारी के इस बुरे दौर में जिले एवं जिले वासियों की सुरक्षा के लिए स्वस्तिक मिनरल एजेंसी ने आगे बढ़ कर 20 लाख रुपये ज़िला प्रशासन को सीएसआर मद में दिया है।उपायुक्त रामनिवास यादव ने जानकारी देते हुए बताया है कि स्वास्तिक मिनिरल एजेंसी के प्रोपराइटर विक्रम प्रताप सिंह ने जिले के सीएसआर मद में 20 लाख रुपए दिए हैं। जिसके ज़रिये ज़िले में बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं मुहैया कराया जा सकता है।उन्होंने बताया कि कोविड-19 डेडिकेटेड हॉस्पिटल राजमहल में लगाए गए ऑक्सीजन पाइप लाइन का खर्च लगभग 20 लाख रुपए आया जिसका पूर्ण खर्चा इन्होंने दिया है, इसके लिए उन्होंने पूरे ज़िले वासियों एवं जिला प्रशासन की ओर से स्वास्तिक मिनरल एजेंसी के प्रोपराइटर श्री प्रताप का तहे दिल से शुक्रिया किया।साथ ही उपायुक्त श्री यादव ने जिले वासियों से अपील की कि वह को भी व्यवहार का अनुपालन करें एवं सरकार के द्वारा दिए गए दिशा-निर्देशों का अनुपालन करते हुए घरों में रहे तथा सुरक्षित रहें।

Most Popular

Recent Comments