13.1 C
New Delhi
Monday, December 23, 2024
HomeLocal NewsRamgarhरामगढ़ - कोरोना के विरुद्ध लड़ाई में दे जिला प्रशासन का साथ

रामगढ़ – कोरोना के विरुद्ध लड़ाई में दे जिला प्रशासन का साथ

■ सहयोग करने हेतु चिकित्सक व स्वास्थ्य कर्मी https://forms.gle/89rBRz1xriddNTut9 पर क्लिक कर दे सकते हैं जानकारी।============रामगढ़: कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए जिला प्रशासन रामगढ़ द्वारा तीव्र गति से संक्रमण को रोकने एवं मरीजों के उपचार हेतु कार्य किया जा रहा है। इसी क्रम में जिला प्रशासन रामगढ़ द्वारा जिले के सभी चिकित्सकों, विशेषज्ञ चिकित्सकों, एमडी मेडिसिन, एनएसथीसिया चिकित्सक, जनरल फिजिशियन, नर्सिंग स्टाफ, लैब टेक्नीशियन, वार्ड बॉय आदि से कोरोना के विरुद्ध इस लड़ाई में जिला प्रशासन रामगढ़ का सहयोग करने की अपील की गई है।सहयोग करने हेतु चिकित्सक व अन्य स्वास्थ्य कर्मी https://forms.gle/89rBRz1xriddNTut9 पर क्लिक कर जानकारी दे सकते हैं अथवा दूरभाष संख्या 8789647 770 पर भी जानकारी दे सकते हैं।

Most Popular

Recent Comments