रामगढ़: कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए जिला प्रशासन रामगढ़ द्वारा ज्यादा से ज्यादा 45 वर्ष से अधिक आयु के लोगों को कोरोना का टीका उपलब्ध कराने के उद्देश्य से जिले के अलग-अलग पंचायतों में कुल 25 केंद्रों का चयन किया गया है। जिनमें स्थाई रूप से 45 वर्ष से अधिक आयु के लोगों को कोरोना का टीका दिया जाएगा केंद्रों के स्थान से संबंधित सूची निम्न है।गोला सामायिक स्वास्थ्य केंद्र गोला, हेल्थ एंड वेलनेस केंद्र मगनपुर, हेल्थ एंड वेलनेस केंद्र हेसापोड़ा, उ . विद्यालय बरलंगा, उत्क्रमित उच्च विद्यालय बरियातू।मांडूसामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मांडू, रेफरल अस्पताल भरेच नगर, टाटा सेंट्रल हॉस्पिटल घाटो, स्वास्थ्य उपकेन्द्र कुजू, स्वास्थ्य उपकेन्द्र तापिन।पतरातूसामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पतरातू, पी . वी . यू . एन . एल अस्पताल पतरातू, सी . सी . एल आदर्श क्षेत्रीय अस्पताल भुरकुंडा।चितरपुरसिल्वर जुबली अस्पताल जी ऍम ऑफिस रजरप्पा प्रोजेक्ट, अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र चितरपुर उत्तरी।दुलमीस्वास्थ्य उपकेन्द्र बुध बाज़ार सीरू।रामगढ़ सदर अस्पताल रामगढ़, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र प्रखण्ड रामगढ़, सी . सी . एल . नईसराय।नगर परिषद रामगढ़ उत्क्रमित मध्य विद्यालय पोचरा वार्ड नंबर 5, उच्च विद्यालय मनुआ वार्ड नंबर 11, अटल क्लिनिक बैंक ऑफ़ इंडिया के बगल में वार्ड नंबर 23।रामगढ़ कैंट ब्रिगेडिअर पुरी पार्क कैंट बालिका विद्यालय , सुभाष चौक के पास ग्रीन गोला मस्जिद के पास गोलपार