13.1 C
New Delhi
Monday, December 23, 2024
HomeInternationalअलग हुए बिल गेट्स और मेलिंडा, शादी के 27 साल बाद की...

अलग हुए बिल गेट्स और मेलिंडा, शादी के 27 साल बाद की तलाक की घोषणा

नयी दिल्ली: माइक्रोसॉफ्ट के संस्थापक बिल गेट्स और उनकी पत्नी मेलिंडा ने अलग होने का फैसला किया है. दोनों ने शादी के 27 साल बाद तलाक की घोषणा की है. मेलिंडा और बिल गेट्स ने साझा बयान जारी किया1994 में दोनों ने की थी शादी, ट्वीट कर जारी किया साझा बयानशादी के 27 साल बाद तलाक की घोषणा कीमाइक्रोसॉफ्ट के संस्थापक बिल गेट्स और उनकी पत्नी मेलिंडा ने अलग होने का फैसला किया है. दोनों ने शादी के 27 साल बाद तलाक की घोषणा की है. मेलिंडा और बिल गेट्स ने साझा बयान जारी किया है.बयान में कहा गया है कि, ”काफी बातचीत और अपने रिश्ते पर काम करने के बाद हमने अपनी शादी खत्म करने का फैसला लिया है. बीते 27 साल में अपने तीन शानदार बच्चों का पालकर बड़ा किया है. हमने एक फाउंडेशन भी बनाया है जो विश्वभर में लोगों के स्वस्थ्य और अच्छे जीवन के लिए काम करती है.

Most Popular

Recent Comments