उपायुक्त राजेश्वरी बी की अध्यक्षता में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से दुमका जिला में कोरोना जांच एवं टीकाकरण से संबंधित कार्यों की समीक्षा बैठक की गई।*बैठक में सर्वप्रथम उपायुक्त ने पिछले बैठक में दिए गए निर्देशों के प्रगति की प्रखंड वार समीक्षा की।उपायुक्त ने जिले में स्वास्थ्य सुविधाओं को और भी बेहतर करने के अलावा कोरोना संक्रमण के रोकथाम से जुड़े विभिन्न बिंदुओ पर चर्चा करते हुए जिले के वरीय पदाधिकारियों, सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचलाधिकारी एवं प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी को आपसी समन्वय के साथ कार्य करने का निर्देश दिया, ताकि आवश्यकता अनुरूप लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा मुहैया कराई जा सके। बैठक के दौरान उपायुक्त ने जिले में हो रहे टीकाकरण कार्य एवं टेस्टिंग के सम्बंध में विस्तार से चर्चा की। तथा सभी संबंधित अधिकारियों को कोविड-19 वैक्सिनेशन में बेहतर प्रदर्शन करने तथा टेस्टिंग की गति को और बेहतर करने का आवश्यक निर्देश दिया। उपायुक्त ने सभी प्रखंडों के प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचल अधिकारी को निर्देश दिया कि वैक्सिनेशन को लेकर ग्राम सभा में लोगों को व्यापक तौर पर जागरूक करें। *अधिकारी योजनाबद्ध तरीके से करे कार्य* उपायुक्त ने कहा कि वर्तमान में कोविड-19 संक्रमण में अचानक आ रही तेजी को देखते हुए जिले में कोरोना वायरस से बचाव एवं रोकथाम हेतु उचित व सजग प्रयास किये जा रहे हैं। इसके मद्देनजर गठित विशेष टीमों के अधिकारियों/कर्मियों को चरणबद्ध तरीके से कार्य करने के निर्देश दिए गए। इसके साथ ही उन्होंने सभी प्रतिनियुक्त अधिकारियों को आपसी समन्वय के साथ धरातल पर बेहतर कार्य करने हेतु दिशा निर्देश दिए। बैठक के दौरान उपायुक्त द्वारा बताया गया कि योजनाबद्ध तरीके से कार्य किया जाय ताकि जिले में समय पर कोरोना वायरस से रोकथाम हेतु प्रयास किये जा सकते हैं। इस दौरान अधिकारियों/कर्मियों के साथ विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की गयी। इसके साथ ही उन्होंने सैम्पल कलेक्शन टीम, लैब टेस्टिंग, कॉन्टेक्ट ट्रेसिंग एवं अस्पताल प्रबंधन के अधिकारियों/कर्मियों को उनके कार्य दायित्वों का सम्बंध में विस्तार से जानकारी दी।*इसी क्रम में उपायुक्त द्वारा कोरोना संक्रमण के रोकथाम के अलावा कोविड वैक्सीनेशन की गति को बढ़ाने के उद्देश्य से स्वास्थ्य विभाग, सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचल अधिकारी एवं प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी को आपसी समन्वय के साथ स्पेशल ड्राइव के साथ-साथ इस दिशा में कार्य करने की बात कही* *कोरोना के नियमो का पालन करने हेतु लोगों को करे जागरूक* इसके अलावे बैठक के दौरान उपायुक्त ने कहा कि कोरोना की दूसरी लहर काफी असरदायक साबित हो रही है। इसमें थोड़ी सी लापरवाही से खतरा काफी बढ़ सकता है, ऐसे में संक्रमण के खतरे से बचने के लिए वैक्सिनेशन के अलावा लोग ट्रिपल लेयर मास्क का इस्तेमाल औऱ दो गज की दूरी का पूर्ण रूप से पालन करने के प्रति जागरूक करें। सबसे महत्वपूर्ण वर्तमान में अपने साथ-साथ अपने परिवार की स्वास्थ्य सुरक्षा का विशेष रूप से ख्याल रखें। *सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र को हर वक्त दुरुस्त रखने हेतु निर्देश* इसके साथ ही उन्होंने निर्देशित किया कि सी.एच.सी में भी संसाधनों की उपलब्धता सुनिश्चित कराए ताकि पूर्व में आवश्यकतानुसार मरीजों को प्रारंभिक उपचार मिल सके। उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में ऐसे लोग व वैद्य जिनसे ग्राम स्तर पर पारंपरिक रूप से इलाज कराया जाता है उन्हें भी कोरोना सम्बन्धित जानकारियां विशेष रूप से दी जाय। साथ ही उन्हें उचित प्रशिक्षण देकर कोरोना मेडिसिन किट उपलब्ध कराए जाय ताकि हर स्तर पर उचित रूप से कोरोना से बचाव सुनिश्चित कराया जा सके। *होम आइसोलेशन में रहने वाले मरीजों को मेडिकल किट देते हुए नियमों का पालन करने हेतु करें अपील* इसके साथ ही उन्होंने जिलांतर्गत होम आईसोलेशन में निवासरत कोविड पॉजिटिव मरीजों की दैनिक निगरानी रखने हेतु निर्देश दिया। साथ ही होम आईसोलेशन में रहने वाले कोरोना संक्रमित मरीजों को झारखंड सरकार द्वारा जारी किए गए दिशा-निर्देश के आलोक में सभी प्रकार की आवश्यक स-समय दवाईयाँ मेडिकल किट के रूप में उनके घरों में उपलब्ध कराने का निर्देश दिया। उन्होंने बताया कि प्रोटीन युक्त भोजन व इम्युनिटी बढाने हेतु पोषण पर विशेष ध्यान देना जरूरी है। इस सम्बन्ध में भी लोगों को जानकारी साझा की जाय। *विकट परिस्थिति में कालाबाजारी ना हो या सुनिश्चित करें* बैठक के दौरान उपायुक्त ने कहा लगातार बढ़ रहे कोरोना का ग्राफ काफी चिंताजनक है। कोविड-19 संक्रमण से बचाव एवं रोकथाम हेतु हमें विशेष सावधानियां एवं एहतियात बरतने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि कोविड-19 जैसी विकट परिस्थिति में कोई भी दवाओं, मास्क व अन्य वस्तुओं की कालाबाजारी ना हो यह सुनिश्चित करें। अगर कोई भी ऐसा करता हुआ पाया गया तो उसके विरुद्ध आपदा प्रबंधन अधिनियम के तहत कार्रवाई की जाएगी। नियमित रूप से मॉनिटरिंग करते रहें। बैठक में उप विकास आयुक्त डॉ संजय सिंह, सिविल सर्जन डॉ अनंत कुमार झा समेत जिला के अन्य वरीय पदाधिकारी, सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी व अंचल अधिकारी, सभी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी व अन्य उपस्थित थे।