सरकार के निर्देश के आलोक में पलामू आने वाले प्रवासी श्रमिकों को क्वारंटाइन किया जाना है।ऐसे में यह आवश्यक है कि प्रवासी श्रमिकों के आने से पूर्व ही क्वारंटाइन सेंटर को दुरुस्त कर लिया जाये ताकि श्रमिकों को क्वारंटाइन किया जा सके।ये बाते उपायुक्त शशि रंजन ने कही।उपायुक्त आज अपने गोपनीय कार्यालय से मोबाइल के ज़रिए ज़ूम मीटिंग के माध्यम से जिले के डीडीसी, अनुमंडल पदाधिकारी,प्रखंड विकास पदाधिकारी, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी के साथ जुड़े थे। क्वारंटाइन सेंटर चिन्हित करने का निर्देशज़ूम मीटिंग के माध्यम से उपायुक्त श्री रंजन ने जिले के सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी सह इंसिडेंट कमांडर से उनके संबंधित प्रखंड एवं पंचायतों में क्वारंटाइन सेंटर चिन्हित करने का निर्देश दिया।उन्होंने सभी इंसिडेंट कमांडर को किसी ऐसे भवन को चिन्हित करने को कहा जो बड़ा हो और पूरी तरह से सुरक्षित है। उन्होंने कहा कि जो पूर्व में क्वारंटाइन सेंटर के रूप में चलता था आप लोग उसे भी इस्तेमाल कर सकते हैं।उन्होंने सभी क्वारंटाइन सेंटर पर बिजली पानी शौचालय इत्यादि की व्यवस्था दुरुस्त करने का निर्देश दिया। थाना प्रभारी एवं प्रखंड विकास पदाधिकारी को भ्रमनशील रहने का दिया निर्देशउपायुक्त ने जिले के सभी थाना प्रभारी एवं प्रखंड विकास पदाधिकारी को उनके संबंधित क्षेत्र में लगातार भ्रमनशील रहने का निर्देश दिया।उन्होंने संबंधित थाना प्रभारी एवं बीडीओ को उनके क्षेत्र अंतर्गत लगने वाले हाट बाजार पर विशेष ध्यान देने की बात कही।उन्होंने प्रभारी एवं इंसिडेंट कमांडर को स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह के सभी नियमों का कड़ाई से अनुपालन करवाने पर बल दिया।सीएचसी स्तर पर बेड की क्षमता बढ़ाने का दिया निर्देशबैठक में उपायुक्त ने कहा कि जिले में संक्रमण लगातार बढ़ रहा है ऐसे में मरीज भी बढ़ेंगे तो यह आवश्यक हो जाता है कि सीएचसी स्तर पर भी बेड बढ़ाया जाये।उन्होंने सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी को बेड की क्षमता बढ़ाने व अधिक से अधिक ऑक्सीजन सिलेंडर की व्यवस्था करने की बात कही। टीकाकरण की रफ्तार बढ़ाने का दिया निर्देशउपायुक्त ने कहा कि टीकाकरण से ही कोरोना से जंग जीता जा सकता है ऐसे में इसकी महत्वता के बारे में लोगों को जागरूक करते हुए जिले में टीकाकरण की रफ्तार को बढ़ाना सुनिश्चित करें। उन्होंने इस कार्य हेतु स्थानीय जनप्रतिनिधियों का सहयोग लेने की भी बात कही।उन्होंने संबंधित अनुमंडल पदाधिकारी को वैक्सीनेशन की मॉनिटरिंग लगातार रूप से करते रहने का निर्देश दिया।जिला नियंत्रण कक्ष हेल्पलाइन नंबरः-06562-228008 तथा 9065016304कोरोना हारेगा, पलामू जीतेगाघबराएं नही, घरों में रहेंमास्क एवम सामाजिक दूरी का अनुपालन करेंयाद रहे दवाई भी कड़ाई भी