आज उपायुक्त, श्री शशि रंजन द्वारा SGVS अस्पताल का निरीक्षण कर स्वास्थ्य व्यवस्थाओं का जायजा लिया गया। जिले में कोरोना मरीजों के बेहतर इलाज हेतु SGVS हॉस्पिटल एन्ड रिसर्च सेंटर, चाईबासा रोड, अनिगड़ा, खूंटी को DCH के रूप में चिन्हित किया गया है। जहां 50 बेडो की व्यवस्था की गई है। ज्ञात हो कि कोरोना संक्रमित मरीजों के लिए निशुल्क स्वास्थ्य सेवाएं व ससमय ऑक्सिजन सपोर्टेड बेड की उपलब्धता सुनिश्चित कराने के उद्देश्य से उक्त अस्पताल के साथ MOU किया गया है। जिला प्रशासन की प्रमुख प्राथमिकता है कि कोरोना संक्रमित मरीजों को ससमय स्वास्थ्य सेवाएं मुहैया कराई जा सके।उपायुक्त के निर्देशानुसार अस्पताल में ऑक्सीजन सपोर्टेड बेड्स, ऑक्सीजन सिलेंडर, ऑक्सीजन पाइपलाइन, कंसेंट्रेटर, आइसीयू बेड एवं वेंटिलेटर की सुविधा व उपलब्ध संसाधनों को सुदृढ़ किया जा रहा है। इसके निमित चिन्हित अस्पताल में कोरोना संक्रमित मरीजों के ईलाज एवं अन्य आवश्यक प्रबंधन का सम्यक अनुश्रवण एवं पर्यवेक्षण भी किया जा रहा है। साथ ही उपायुक्त द्वारा निर्देशित किया गया है कि उक्त अस्पताल में कोरोना संक्रमित मरीजों के ईलाज हेतु तत्काल सभी आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित कराते हुए कार्यरत कराना सुनिश्चित करेंगे। उक्त DCH में खूंटी जिला से बाहर के मरीजों को भी बेड की उपलब्धता के अनुसार ईलाज हेतु भर्ती कराया जाएगा। साथ ही उक्त अस्पताल में उचित स्वास्थ्य व्यवस्था सुनिश्चित कराने हेतु चिकित्सकों व स्वास्थ्य कर्मियों की प्रतिनियुक्ति की गई है। अस्पताल में इलाजरत मरीजों का चिकित्सकों की निगरानी में उचित उपचार सुनिश्चित कराया जाएगा। इसके अलावा उपायुक्त ने कहा कि गंभीर लक्षण वाले मरीजों को समुचित इलाज की सुविधा उपलब्ध कराना हमारी पहली जिम्मेवारी है।