18.1 C
New Delhi
Monday, December 23, 2024
HomeLocal NewsRamgarhरामगढ़ - 7 मई को रामगढ़ जिले के अलग-अलग क्षेत्रों में 45...

रामगढ़ – 7 मई को रामगढ़ जिले के अलग-अलग क्षेत्रों में 45 वर्ष से अधिक आयु के लोगों के लिए होगा विशेष कोरोना टीकाकरण शिविर का आयोजन

7 मई को रामगढ़ जिले के अलग-अलग क्षेत्रों में 45 वर्ष से अधिक आयु के लोगों के लिए होगा विशेष कोरोना टीकाकरण शिविर का आयोजन=============■ कोरोना का टीका पूरी तरह से सुरक्षित है और टीके के दोनों डोज पूरे होने के उपरांत कोरोना होने का खतरा “नगण्य” है। इसके बाद भी अगर किसी कारण से कोरोना हो जाता है तो उसका प्रभाव नहीं या अत्यंत कम होता है।■ कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा कोरोना के टीके से संबंधित अफवाहें फैलाई जा रही हैं, ऐसे लोगों के विरुद्ध आपदा प्रबंधन अधिनियम 2005 की सुसंगत धाराओं के तहत जिला प्रशासन द्वारा कड़ी कार्रवाई की जाएगी।============रामगढ़: कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए जिला प्रशासन रामगढ़ द्वारा ज्यादा से ज्यादा 45 वर्ष से अधिक आयु के लोगों को कोरोना का टीका उपलब्ध कराने के उद्देश्य से जिले के अलग-अलग पंचायतों में कुल 25 केंद्रों का चयन किया गया है। इसके अलावा 7 मई को रामगढ़ जिले के अलग-अलग क्षेत्रों में निम्न स्थानों पर विशेष कोरोना टीका करें शिविर का आयोजन किया जाएगा। जिनमें 45 वर्ष से अधिक आयु के लोगों को कोरोना का टीका दिया जाएगा।कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा कोरोना के टीके से संबंधित अफवाहें फैलाई जा रही हैं, ऐसे लोगों के विरुद्ध आपदा प्रबंधन अधिनियम 2005 की सुसंगत धाराओं के तहत जिला प्रशासन द्वारा कड़ी कार्रवाई की जाएगी।कोरोना का टीका पूरी तरह से सुरक्षित है और टीके के दोनों डोज पूरे होने के उपरांत कोरोना होने का खतरा “नगण्य” है। इसके बाद भी अगर किसी कारण से कोरोना हो जाता है तो उसका प्रभाव नहीं या अत्यंत कम होता है।केंद्रों के स्थान से संबंधित सूची निम्न है।पतरातू सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पतरातू, पीवीयूएनएल पतरातु, आदर्श क्षेत्रीय अस्पताल भुरकुंडा, जिंदल स्टील पावर लिमिटेड बलकुदरा, पंचायत भवन हफुआ, पंचायत भवन बुध बाजार दो तल्ला, पंचायत भवन हेसला।मांडूपंचायत भवन बरकाचुंबा, उत्क्रमित मध्य विद्यालय बरमसिया, पुराना पंचायत भवन दिग्वार, तहसील कचहरी बड़गांव।गोलासामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गोला, उत्क्रमित उच्च विद्यालय संग्रामपुर, उत्क्रमित उच्च विद्यालय कुमारदगा, उत्क्रमित राजकीय विद्यालय पूरबडीह, उत्क्रमित उच्च विद्यालय कोराम्बे।रामगढ़सदर अस्पताल रामगढ़, पटेल छात्रावासज़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रामगढ़, सीसीएल नईसराय रामगढ़, ब्रिगेडियर पुरी पार्क, अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र गोलपार, फुटबॉल ग्राउंड रामगढ़, कुंदरू कला पंचायत भवन।।दुलमीउप स्वास्थ्य केंद्र बुध बाजार सिरु, उप स्वास्थ्य केंद्र जमीरा, उप स्वास्थ्

Most Popular

Recent Comments