उपायुक्त रामनिवास यादव ने आज देर शाम सदर अस्पताल साहिबगंज का निरीक्षण किया। निरीक्षण के क्रम में उन्होंने कोविड-19 संक्रमण हेतु असोर्ड ऑक्सीजन युक्त 50 बेड की वर्तमान स्थिति का जायजा लिया।निरीक्षण के दौरान उन्होंने बताया कि 2 या 3 दिनों में ऑक्सीजन पाइप लाइन सदर अस्पताल में लगा दी जाएगी।निरीक्षण के दौरान उन्होंने कोविड-19 की व्यवस्थाओं तथा सुविधाओं का जायजा लिया इस क्रम में उन्होंने डॉक्टर्स को कोविड-19 मरीजों को दी जाने वाली सुविधाओं का जायजा लेते हुए आवश्यक निर्देश दिए।उन्होंने वायरोलॉजी लैब का जायजा लेते हुए आरटीपीसीआर टेस्ट की गति को और बढ़ाने से संबंधित जानकारियां ली। इस क्रम में उन्होंने संबंधित पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए