देवघर। नगर थाना कांड संख्या 196/ 21 में सीपीएस लूट कांड मामले में नगर पुलिस ने मामले के उद्भेदन करते हुए रिखिया थाना क्षेत्र स्थित खजुरिया गांव में छापामारी कर कांड के आरोपी सूरज कुमार, रावत,शंभू कुमार रावत, मिथिलेश कुमार रावत, एवं छोटेलाल दूरी को रंगे हाथ अवैध अग्नियास्त्र एवं कारतूस आदि के साथ अपराध की योजना बनाते हुए गिरफ्तार किया। इस मामले में आरक्षी अधीक्षक अश्वनी कुमार सिन्हा ने मीडिया कर्मियों को संबोधित करते हुए बताया कि इस घटना की उद्भेदन के लिए पुलिस उपाधीक्षक मंगल सिंह जमुना के नेतृत्व में तकनीकी सहायक के सहयोग से उक्त छापामारी की जा रही थी। उन्होंने बताया कि 10 अप्रैल को शिवराम झा चौक स्थित सीएससी केंद्र पर लूट के प्रयास एवं सीपीएस संचालक केशवानंद झा को गोली मारकर जख्मी करने की घटित घटना में गिरफ्तार अभियुक्त सूरज कुमार झा से पूछताछ में कुल 9 लोगो को शामिल होने की जानकारी मिली। इसमें चार मोटरसाइकिल का उपयोग किया गया था। मोटरसाइकिल का चालक रूपलाल, सतीश, रामबालक एवं सत्तू महाराज का बेटा था।उन्होंने बताया कि आगे जाने के रास्ता पर निगरानी रखने का काम सूरज कुमार, प्रिंस कुमार एवं सत्तू महाराज का दमाद कर रहा था। इस लूट कांड में सीएससी केंद्र का संचालक केशवानंद झा और गोली चलाने वालों में गोरेलाल एवं चंदन शामिल थे,जो सीपीएससी केंद्र में रुपए लूट का प्रयास किया था। सीपीएस के संचालक द्वारा विरोध किए जाने पर उसे गोली मारकर जख्मी कर दिया गया। गिरफ्तार अभियुक्तों की निशानदेही पर कांड में संलिप्त रूपलाल एवं प्रिंस को विधिवत गिरफ्तार किया गया है। उन्होंने बताया कि सूरज कुमार बिहार के झाझा थाना के धमना काशीपुर गांव का निवासी है। जबकि शंभू कुमार रावत बिहार के मालीपुर थाना के कटौना गांव निवासी है, छोटेलाल तूरी देवघर नगर थाना के बैजनाथपुर का रहने वाला है दूसरा रूपलाल जसीडीह थाना के गिद्धनी गांव निवासी है, जबकि प्रिंस कुमार जमुई जिले के झाझा थाना अंतर्गत काशी कुंड गांव का निवासी बताया जाता है। इन अपराधियों के पास से तीन अवैध देसी पिस्टल चार जिंदा कारतूस गयारह मोबाइल लोहे का एक पंच दो मोटरसाइकिल बरामद किया गया है। इस मामले में पुलिस नगर थाना कांड संख्या 196/21 में प्रयुक्त एक सफेद रंग का अपाचे मोटरसाइकिल रूपलाल कुमार के पास से बरामद किया है। इस मामले में छापामारी में शामिल अधिकारियों में आरक्षी उपाधीक्षक मंगल सिंह जमुना के अलावे नगर थाना प्रभारी रतन कुमार सिंह पुलिस अवर निरीक्षक राजेंद्र प्रसाद सिंह नगर थाना के अवर निरीक्षक राजीव कुमार नगर थाना पुलिस अवर निरीक्षक मोहम्मद जीशान अख्तर और कुंडा थाना के अवर निरीक्षक सतन कुमार यादव शामिल थे।