18.1 C
New Delhi
Monday, December 23, 2024
HomeLocal NewsSahibganjसाहिबगंज - बाहर से आने वाले प्रवासी मजदूरों को जिले में 7...

साहिबगंज – बाहर से आने वाले प्रवासी मजदूरों को जिले में 7 दिनों के क्वारंटाइन अवधि में रखा जाएगा

कोरोना संक्रमण के मद्देनजर संक्रमण के प्रसार को रोकने के लिए राज्य सरकार द्वारा के निर्देशानुसार साहिबगंज जिले में चार स्थानों को चिन्हित कर वहां क्वॉरेंटाइन केंद्र बनाया गया है। उपायुक्त श्री यादव ने बताया कि इन क्वॉरेंटाइन सेंटरों में बाहर से आने वाले प्रवासी मजदूरों को 7 दिनों के लिए क्वॉरेंटाइन किया जाएगा। उपायुक्त ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा दिए गए निर्देशों के अनुसार जिले में क्वारंटाइन सेंटर स्थापित किया जाना है। जिसमें बाहर से आने वाले प्रवासी मजदूरों को की रेलवे स्टेशन पर ही कोविड सैंपल जांच की जाएगी, सैंपल जांच में नेगेटिव आने के पश्चात उन्हें इन क्वॉरेंटाइन केंद्रों में 7 दिनों के लिए क्वारंटाइन की अवधि पूरी करनी होगी। उन्होंने बताया कि जांच के क्रम में अगर कोई मरीज कोरोना संक्रमित पाया जाएगा, तो उसे अस्पताल में भर्ती कर उनका उपचार किया जाएगा।उपायुक्त श्री यादव ने बताया कि जिले में चार स्थानों पर क्वारंटाइन केंद्र बनाए गए हैं। जिसमे स्टेडियम के समीप विवाह भवन में 40 तथा आश्रय गृह में 30 पुरुष एवं आश्रय गृह महिला में महिलाओं के लिए 30 बेड का क्वारंटाइन केंद्र बनाया गया है।■उपायुक्त ने क्वारंटाइन सेंटर का लिया जायजा….. इस क्रम में उपायुक्त रामनिवास यादव ने आज स्टेडियम रोड के समीप विवाह भवन में बने क्वारंटाइन सेंटर, बस स्टैंड के समीप स्थित आश्रय गृह में बने क्वारंटाइन सेंटर का जायजा लिया।इस दौरान उन्होंने क्वॉरेंटाइन सेंटर की व्यवस्थाओं एवं सुविधाओं की जानकारी लेते हुए अनुमंडल पदाधिकारी साहिबगंज एवं प्रखंड विकास पदाधिकारी साहिबगंज सदर को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।इस दौरान उपायुक्त श्री यादव ने क्वॉरेंटाइन सेंटर्स में पानी की व्यवस्था, बिजली की व्यवस्था, शौचालय आदि की व्यवस्था का जायजा लिया। निरीक्षण के क्रम में उन्होंने विवाह भवन के समीप झार-जंगलों को काटने, शौचालय की समुचित साफ-सफाई रखने बिजली की संपूर्ण व्यवस्था करने का निर्देश दिया। इस दौरान उन्होंने प्रतिनियुक्त मजिस्ट्रेट आदि की जानकारी भी ली।■उपायुक्त ने रेलवे स्टेशन का किया निरीक्षण…..प्रवासी मजदूरों के आगमन एवं उन्हें क्वॉरेंटाइन में रखने हेतु उपायुक्त रामनिवास यादव ने आज रेलवे स्टेशन का निरीक्षण भी किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने स्टेशन मास्टर से साहिबगंज तक आ रही ट्रेनों की जानकारी ली।निरीक्षण के दौरान उन्होंने साहिबगंज रेलवे स्टेशन से बाहर जाने वाले रास्तों पर किए गए बैरिकेडिंग का जायजा लिया। इस क्रम में उन्होंने पूरे स्टेशन परिसर पर भ्रमण कर वैसे लोग जो बेवजह स्टेशन पर उपस्थित थे, उन्हें 02 बजे के बाद शहर के किसी भी इलाके में ना घूमने की सख्त हिदायत दी।निरीक्षण के क्रम में उन्होंने अनुमंडल पदाधिकारी को विधि व्यवस्था स्वस्थ रखने का निर्देश दिया।

Most Popular

Recent Comments