आज समाहरणालय सभागार में उपायुक्त, श्री शशि रंजन की अध्यक्षता में जिला परिषद व नगर पंचायत के सदस्यों के साथ बैठक का आयोजन किया गया। मौके पर कोरोना संक्रमण के विस्तार को नियंत्रित करने की दिशा में सभी जिला परिषद सदस्य, नगर पंचायत के वार्ड मेम्बर, ग्राम प्रधान, मुखिया व अन्य जनप्रतिनिधियों के साथ-साथ समाज के प्रबुद्ध नागरिकों की भूमिका पर विशेष विचार-विमर्श किया गया। इस दौरान उपायुक्त द्वारा बताया गया कि बढ़ते संक्रमण की रोकथाम हेतु जिला प्रशासन के सक्रिय प्रयासों के साथ जनप्रतिनिधियों व समाज के प्रबुद्ध नागरिकों का सहयोग अपेक्षित है। उन्होंने कहा कि विशेषकर ग्रामीण क्षेत्रों में आमजनों को हर स्तर पर जागरूक करने की आवश्यकता है। इसमें सखी मण्डल की दीदियों द्वारा भी प्रचार-प्रसार किया जाएगा। इसी क्रम में जिले में स्वास्थ्य सुविधाओं को और भी बेहतर करने के अलावा कोरोना संक्रमण के रोकथाम से जुड़े विभिन्न बिंदुओ पर चर्चा की गयी। बैठक के दौरान उपायुक्त ने जिले में हो रहे टीकाकरण कार्य एवं टेस्टिंग के सम्बंध में विस्तार से चर्चा की। तथा कोविड-19 वैक्सिनेशन में बेहतर प्रदर्शन करने तथा टेस्टिंग की गति को और बेहतर करने पर विचार-विमर्श किया गया। उपायुक्त ने कहा कि वैक्सिनेशन को लेकर ग्राम सभा में लोगों को व्यापक तौर पर जागरूक करें। उन्होंने कहा कि टीकाकरण को लेकर सोशल मीडिया व अन्य माध्यमों से भ्रांतियां व अपुष्ट जानकारी लोगों के बीच नकारात्मक वातवरण का निर्माण कर रही है। उन्होंने निर्देशित किया कि लोगों को उचित जानकारियां प्रेषित करते हुए उन्हें टीका के महत्व से सम्बंधित स्थानीय भाषा में बनाये गए वीडियो दिखाए जाएंगे, जिससे आमजन सरल रूप से इसकी उपयोगिता से अवगत हो सकें। वर्तमान में कोविड-19 संक्रमण में अचानक आ रही तेजी को देखते हुए जिले में कोरोना वायरस से बचाव एवं रोकथाम हेतु उचित व सजग प्रयास किये जा रहे हैं। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि हम सभी को आपसी समन्वय के साथ धरातल पर बेहतर कार्य करने की आवश्यकता है। ◆ *सभी के सहयोग एवं समन्वय से कोरोना संक्रमण को नियंत्रित किया जा सकता है– उपायुक्त..*====================◆ *संक्रमण से बचाव एवं रोकथाम हेतु हमें वैक्सिनेशन के प्रति सुदूर क्षेत्रों में भी आमजनों को जागरूक करना जरूरी– उपायुक्त*====================इसी क्रम में उपायुक्त द्वारा कोरोना संक्रमण के रोकथाम के अलावा कोविड वैक्सीनेशन की गति को बढ़ाने के उद्देश्य से सभी ग्राम प्रधान, मुखिया जिला परिषद व नगर पंचायत के सदस्य, जनप्रतिनिधि व समाज के प्रबुद्ध नागरिकों व धर्मगुरुओं को आगे आने की अपील की गई। उन्होंने कहा कि कोरोना की दूसरी लहर काफी असरदायक साबित हो रही है। इसमें थोड़ी सी लापरवाही से खतरा काफी बढ़ सकता है, ऐसे में संक्रमण के खतरे से बचने के लिए वैक्सिनेशन सुरक्षा कवच है। सबसे महत्वपूर्ण वर्तमान में अपने साथ-साथ अपने परिवार की स्वास्थ्य सुरक्षा का विशेष रूप से ख्याल रखें। साथ ही वैक्सीन को लेकर भ्रांतियों को हर स्तर पर दूर करने के प्रयास किये जाने चाहिए। बैठक के दौरान उपायुक्त ने कहा लगातार बढ़ रहे कोरोना का ग्राफ काफी चिंताजनक है। कोविड-19 संक्रमण से बचाव एवं रोकथाम हेतु हमें विशेष सावधानियां एवं एहतियात बरतने की आवश्यकता है। साथ ही उन्होंने वैक्सीनेशन को लेकर लोगों को उचित तथ्यात्मक जानकारी प्रेषित करने की बात कही। उन्होंने कहा कि हमें अपनी स्वास्थ्य सुरक्षा हेतु अपने शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाना आवश्यक है और इसके लिए वैक्सीन अतिआवश्यक है। जिन्होंने अपना पहला डोज ले लिया है वो अपना दूसरा डोज भी अवश्य ले। यह टीका पूर्ण रूप से सुरक्षित है तथा जनहित में टीका लेना सभी के लिए आवश्यक है।