16.1 C
New Delhi
Monday, December 23, 2024
HomeLocal NewsSahibganjसाहिबगंज - उपायुक्त राम निवास यादव ने ऑक्सीजन प्लांट एवं मैनीफोल्ड का...

साहिबगंज – उपायुक्त राम निवास यादव ने ऑक्सीजन प्लांट एवं मैनीफोल्ड का लिया जायज़ा

आज उपायुक्त राम निवास यादव ने सदर अस्पताल स्थित ऑक्सीजन प्लांट एवं मैनीफोल्ड का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने ऑक्सीजन प्लांट का जायजा लिया, जहां उन्होंने ऑक्सीजन सप्लाई की प्रक्रिया के बारे में जानकारी ली। इस दौरान उन्होंने वहां प्रतिनियुक्त कर्मियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए तथा उन्होंने सभी प्रतिनियुक्त कर्मियों को शिफ्ट वाइज ड्यूटी करने का निर्देश भी दिया। इस क्रम में उपायुक्त ने ऑक्सीजन प्लांट में प्रतिनियुक्त कर्मियों से ऑक्सीजन सप्लाई करने की पूरी प्रक्रिया जानी, तथा उनसे सप्लाई प्लांट को ऑपरेट करने में किसी प्रकार की लापरवाही न बरतने का निर्देश दिया।निरीक्षण के क्रम में उपायुक्त श्री यादव ने प्लांट के अंदर एक टूलबॉक्स बना कर आवश्यक सामग्री रखने का निर्देश भी दिया।इसके अलावे उपायुक्त श्री यादव ने ऑक्सीजन प्लांट में जल्द से जल्द गेट लगाने एवं आसपास के क्षेत्रों को साफ रखने का निर्देश दिया।ज्ञात हो कि सदर अस्पताल साहिबगंज में ऑक्सीजन जेनरेशन प्लांट के अलावे वायरोलॉजीi लैब की स्थापना भी की गई है जिसमें प्रतिदिन 700 से 800 आर०टी०पी०सी०आर टेस्ट किए जा रहे हैं। वही सदर अस्पताल में 45 वर्ष की आयु से अधिक लोगों का टीकाकरण भी किया जा रहा है। अस्पताल के मुख्य द्द्वार के समीप पूछ ताछ केंद्र बनाया गया है, जहां मरीज या उनके परिजन संबंधित जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। अस्पताल परिसर में पुलिस पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति भी की गई है साथ ही साथ जनरल मरीजों के लिए अस्पताल परिसर से बाहर सड़क किनारे ओपीडी की व्यवस्था भी की गई है।

Most Popular

Recent Comments