14.1 C
New Delhi
Monday, December 23, 2024
HomeLocal NewsKhuntiखूंटी - MCH अस्पताल, खूंटी में अंतरराष्ट्रीय नर्सेस दिवस का आयोजन

खूंटी – MCH अस्पताल, खूंटी में अंतरराष्ट्रीय नर्सेस दिवस का आयोजन

मौके पर उपायुक्त द्वारा अपने सम्बोधन में बताया गया कि हम सभी नर्सों को उनके समर्पण और संघर्ष के लिए सलाम करते हैं।* वर्तमान में लगातार कोरोना संक्रमितों की सेवा में अपने कर्तव्यों का निर्वहन करने का ये जज्बा हम सभी के लिए उदाहरण है। कोरोना काल मे हमें स्वस्थ्य रखने में नर्सों की बड़ी भूमिका है। अपनी जान की परवाह किये बिना जिस तरह वो कार्य कर रही हैं यह प्रेरणादायक है। आगे उन्होंने कहा कि आज के इस अवसर पर हम सभी स्वास्थ्यकर्मियों और चिकित्सकों का धन्यवाद और अभिवादन करते हैं। महामारी के दौरान सभी के संयुक्त प्रयासों की सराहना करते हैं और उनके प्रति सम्मान व्यक्त करते हैं। उन्होंने कहा कि हमारी नर्सों के लिए प्रशिक्षण कार्यक्रमों का भी आयोजन समय-समय पर किया जाएगा। इसके अतिरिक्त उन्होंने कहा कि यह हम सभी के लिए सम्मान का विषय है कि खूंटी जिले में स्वास्थ्य सेवाओं को सुदृढ़ किया गया है। यहां कोरोना संक्रमित का समुचित इलाज उचित रूप से सुनिश्चित किया जा रहा है। उपलब्ध कराई जा रही चिकित्सीय सेवाओं से मरीज न केवल स्वस्थ्य हो रहे हैं बल्कि संतुष्ट भी हैं। उन्होंने कहा कि इसी प्रकार हम सभी संवेदनशीलता का परिचय देते हुए पूरी हिम्मत के साथ कोरोना के विरुद्ध ये जंग जीतेंगे। मौके पर उप विकास आयुक्त द्वारा बताया गया कि सभी कोरोना संक्रमित मरीजों के ईलाज हेतु दिन-रात कार्य करने वाली हमारी नर्सों का आभार। कोविड-19 के इस जंग में नर्स व सभी स्वास्थ्य कर्मियों का कार्य सराहनीय है। जिस प्रकार समर्पण और निःस्वार्थ भाव से कोरोना संक्रमित मरीजों की सेवा कर रही हैं एवं उनके बेहतर ईलाज हेतु पूरे तत्परता के साथ जुटी हुई हैं, ये हम सभी के लिए अनुकरणीय है।इस दौरान परियोजना निदेशक, आई.टी.डी.ए द्वारा नर्सों का उत्साहवर्धन करने के क्रम में बताया गया कि अपने परिवार से दूर रहकर आपका त्याग हमारी भलाई के लिए काम करने वाले आपका योगदान इतिहास के पन्नो में अंकित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि 24×7 मरीजों की सेवा में कार्य करना व उनके प्रति स्नेह का परिचय दे रही हैं। इसी क्रम में सिविल सर्जन द्वारा सभी नर्सों को प्रोत्साहित किया गया। आज का दिन फ्लोरेंस नाइटिंगेल के जन्म की वर्षगांठ का भी प्रतीक है। उन्होंने कहा कि हमारी नर्सों ने न केवल मरीजों को स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराई हैं बल्कि स्नेह व सेवाभाव से देख-रेख की है। उन्होंने कहा कि मरीजों के लिए परिवार की भांति हर समय पूरी तैयार रहती हैं। उन्होंने कहा कि उपायुक्त के नेतृत्व में जिला अंतर्गत स्वास्थ्य सेवाओं को और भी बेहतर किया जा रहा है। कोरोना के विरुद्ध जारी इस जंग में हम सभी के संयुक्त प्रयासों से जीत सम्भव है। इस अवसर पर सभी नर्सों के साथ-साथ MCH अस्पताल में कार्य कर रहे चिकित्सकों व स्वास्थ्य कर्मियों को भी सम्मानित किया गया।

Most Popular

Recent Comments