जिले में वैश्विक महामारी कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए 18 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों का टीकाकरण प्रारम्भ हो गया है। जिले के चयनित कुल छह टीकाकरण केंद्रों पर इस अभियान का शुभारंभ किया गया है। उपायुक्त, श्री शशि रंजन द्वारा खूंटी प्रखण्ड अंतर्गत पुराने प्रखण्ड कार्यालय स्थित टीका केंद्र में फीता काटकर अभियान का शुभारंभ किया गया। मौके पर उपायुक्त द्वारा बताया गया कि कोविड प्रोटोकॉल का उचित अनुपालन सुनिश्चित करते हुए टीका लगाने का कार्य किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि टीकाकरण को लेकर जागरूक दृष्टिकोण के साथ युवाओं को आगे आना होगा। सभी टीका केंद्रो पर कोविड प्रोटोकॉल का उचित अनुपालन किया जा रहा है। सभी टीकाकरण स्थल पर प्रतिनियुक्त स्वास्थ्य कर्मियों को प्रशिक्षण व अन्य दिशा निर्देश दिए गए है। *उपायुक्त द्वारा कर्रा प्रखण्ड के गोविंदपुर स्थित टीकाकरण केंद्र का निरिक्षण।*=====================इसी कड़ी में उपायुक्त व पुलिस अधीक्षक द्वारा कर्रा प्रखण्ड स्थित टीकाकरण के केंद्र का निरीक्षण किया गया। मौके पर उन्होंने केंद्र में की गई व्यवस्थाओं का जायजा लिया व उचित दिशा-निर्देश दिए गए। उन्होंने निर्देशित किया कि कोविड प्रोटोकॉल का अनुरूप टीकाकरण कार्य किया जाय। साथ ही लाभार्थियों की सुविधाओं व स्वास्थ्य सुरक्षा हेतु व्यवस्था सुनिश्चित हो। राज्य सरकार के निर्देशानुसार 18 वर्ष से अधिक आयुवर्ग के सभी नागरिकों को कोविड 19 के टीकाकरण से आच्छादित किया जाना है। लाभार्थी को अपने निकटतम स्वास्थ्य विभाग द्वारा चिह्नित कोविड वैक्सीनेशन सेंटर के चयन की सुविधा उपलब्ध है। उपलब्ध समय स्लॉट में अपनी सुविधानुसार टीकाकरण की तिथि का चयन करने की सुविधा उपलब्ध है। लाभार्थी द्वारा भारत सरकार से अधिकृत एप/वेबसाईट कोविन पोर्टल पर ऑनलाइन पंजीकरण करना जरूरी है। पंजीकरण हेतु लाभार्थी के पास आधार कार्ड एवं मोबाइल नम्बर का होना अनिवार्य है। लाभार्थी को टीका हेतु पूर्व में ही कोविन पोर्टल पर पंजीकरण कर स्लॉट बुक करना अनिवार्य है तत्पश्चात ही उन्हें टीका लगाया जा सकेगा। *18 वर्ष से ऊपर के सभी नागरिकों का कोविड-19 वैक्सीनेशन का कार्य शुरू।**कोरोना टीकाकरण के लिए 18 वर्ष से ऊपर के लोग कोविन पोर्टल या आरोग्य सेतु एप्प पर पंजीकरण कर सकते है।**कोविन एप्प पर या फिर cowin.gov.in वेबसाइट पर सबसे पहले रजिस्ट्रेशन करना होगा।*◆ कोरोना टीकाकरण के लिए 18 साल से ऊपर के लोग कोविन पोर्टल या आरोग्य सेतु एप्प पर पंजीकरण कर सकते है।◆ पंजीकरण के लिए पहले आपको एप्प या वेबसाइट पर अपना मोबाइल नंबर फीड करना होगा, इसके बाद मोबाइल नंबर पर ओटीपी आएगा।◆ इसका सत्यापन कराना होगा।◆ अब आप टीकाकरण के लिए रजिस्ट्रेशन पेज पर लैंड करेंगे, जहाँ आपको फोटो आईडी प्रूफ की जानकारी भरनी होगी।◆ आप आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, पैन कार्ड, पासपोर्ट या फिर पेंशन की पासबुक सिलेक्ट कर सकते है।◆ फिर आपको आईडी प्रूफ का नंबर, अपना नाम, जेंडर और जन्म तिथि भरनी होगी। *#खूंटी जिले के सभी योग्य लाभुकों से अपील है कि अपनी बारी आने पर #कोविड का टीका अवश्य लगवाएं।* ◆ *वाट्सएप्प नम्बर– 7480014840*◆ जिला नियंत्रण कक्ष- फ़ोन संख्या- 06528295236/7480014840◆ *एम्बुलेंस/मोक्ष वाहन हेतु सम्पर्क करें* 9470359280 9572941910 7903619060 7004782834◆ *कोरोना के प्रति लापरवाही के विरुद्ध शिकायत दर्ज कराने हेतु सम्पर्क करें।*8254549648◆ *कोविड अस्पताल में भर्ती हेतु सम्पर्क करें*9110956362◆ *कोरोना टेस्ट हेतु सम्पर्क करें*8252466328