13.1 C
New Delhi
Monday, December 23, 2024
HomeLocal NewsDumkaदुमका - सभी टीकाकरण केन्द्रों पर 18+ वैक्सिनेशन की हुई शुरुआत

दुमका – सभी टीकाकरण केन्द्रों पर 18+ वैक्सिनेशन की हुई शुरुआत

दुमका जिला अंतर्गत सभी टीकाकरण केंद्र पर 18 प्लस वैक्सीनेशन की शुरुआत हो गई है। जिला में कुल 12 टीकाकरण केंद्र बनाए गए हैं। रेडक्रॉस भवन, अग्रसेन भवन, दुमका, सदर प्रखंड दुमका, प्रखंड परिसर गोपीकांदर, प्रखंड परिसर जामा, प्रखंड परिसर काठीकुंड, उच्च विद्यालय जरमुंडी, प्रखंड परिसर मसलिया, प्रखंड परिसर रामगढ़, प्रखंड परिसर रानेश्वर, प्रखंड परिसर सरैयाहाट, प्रखंड परिसर शिकारीपाड़ा को कोविड टीकाकरण केंद्र बनाया गया है। कुल 632184 लक्ष्य की प्राप्ति हेतु सभी प्रखंड में एक-एक अलग से (पूर्व में संचालित एचसीडब्ल्यू,एफएलडब्लू एवं 45 वर्ष से ऊपर तक को छोड़कर) कुल-10 टीकाकरण केंद्र एवं दुमका शहरी क्षेत्र के लिए दो टीकाकरण केंद्र बनाया गया है। लाभार्थी अपने मोबाइल से Cowin.gov.in पर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर टीकाकरण करा सकते हैं। उपायुक्त ने सभी जिला वासियों से आग्रह किया है कि पूर्व में संचालित एचसीडब्ल्यू,एफएलडब्लू एवं 45 वर्ष से उपर के लाभार्थियों एवं टीकाकरण की दूसरी खुराक के लिए जो बाकी हैं वे पूर्व के टीकाकरण स्थल पर जाकर टीकाकरण कराएं तथा 18 वर्ष से 44 वर्ष के लाभार्थी नए टीकाकरण स्थल पर जाकर कोविड-19 का टीकाकरण कराएंगे।

Most Popular

Recent Comments