आज दिनांक 14 मई 2021 को पलामू जिले के 18 से 44 आयु वर्ग के 1390 लोगों को टीका लगाया गया। 14 मई 2021 से राज्य सरकार के निर्देशानुसार 18 वर्ष से 44 वर्ष के नागरिकों का कोविड-19 के वैक्सीनेशन का कार्य आज प्रारंभ किया गया। पहले दिन पलामू जिले भर के 1700 लोगों ने पंजीकरण किया था, जिसमें 1390 लोग टीकाकरण केंद्रों पर पहुंचे।दिनांक 14 मई 2021 को पलामू जिले के टीकाकरण केंद्र वार टीका लेने वालों की संख्या निम्न है-*विश्रामपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र- 88**चैनपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र- 83**छत्तरपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र- 48**सदर (ग्रामीण)- 356**सदर (नगर निगम)- 396**हुसैनाबाद सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र- 68**हैदरनगर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र- 63**लेस्लीगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र-42**मनातू सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र- 68**पांकी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र- 82**पाटन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र- 80*उपायुक्त-सह- जिला दंडाधिकारी श्री शशि रंजन ने 18 से 44 आयुवर्ग के लोगों से अपील किया है कि टीकाकरण के लिए वह कोविन वेबसाइट cowin.gov.in पर जाकर या आरोग्य सेतु एप्प के माध्यम से अपना पंजीकरण अनिवार्य रूप से कर स्लॉट आवश्य बुक करें। इसलिए यह जरूरी है कि 18 से 44 आयुवर्ग के नागरिक स्वयं को कोविन पोर्टल पर पंजीकृत करने के पश्चात हीं टीका लगवाने हेतु टीकाकरण केन्द्रों पर पहुंचे। वहीं उपायुक्त ने कोविन पोर्टल पर पंजीकरण करा रहे लोगों से अपील किया है कि वह अपने नजदीकी टीकाकरण केन्द्रों पर जाकर सामाजिक दूरी का पालन करते हुए टीका लगवाए एवं दूसरों को भी टीकाकरण हेतु प्रेरित करें।जिला नियंत्रण कक्ष हेल्पलाइन नंबरः-06562-228008 तथा 9065016304कोरोना हारेगा, पलामू जीतेगाघबराएं नही, घरों में रहेंमास्क एवम सामाजिक दूरी का अनुपालन करेंयाद रहे दवाई भी कड़ाई भी