23.1 C
New Delhi
Monday, April 7, 2025
HomeLocal NewsJamshedpurपोटका - स्वास्थ्य सुविधा मुहैया कराने को लेकर हेमंत सरकार को गांव...

पोटका – स्वास्थ्य सुविधा मुहैया कराने को लेकर हेमंत सरकार को गांव की बढी चिंता

पोटका विधानसभा जमशेदपुर प्रखंड के परसुडीह बागबेड़ा सहित अन्य गांव में कोरोना से संक्रमित को जागरुकता के साथ वैक्सीनेशन एवं गांव में बेहतर स्वास्थ्य सुविधा मुहैया को लेकर हेमंतसरकार को गांव की चिंता है, जहां शनिवार को पोटका के युवा एवं जनप्रिय विधायक श्री संजीवसरदार जी ने बेहतर स्वास्थ्य के लिए संस्कृति सोशल वेलफेयर फाउंडेशन को एंबुलेंस की चाबी सौंपी,
देते समय झामुमो प्रखंड कोषाध्यक्ष मनोजनहा,झामुमो युवा नेता सनतमंडल, ने बताया कि वैक्सीनेशन को लेकर साथी पिछड़े गांव में एंबुलेंस की तैनाती रहेगी,ताकि गांव के आदिवासी ग्रामीण इलाके को बेहतर इलाज के लिए शहर तक जोड़ा जा सके ताकि उनको बेहतर स्वास्थ्यय सुविधाएं मिले,
निशुल्क सेवा होगी नंबर-
9334626571, 9162161626, 8709918667- जारी किया गया,
कांग्रेस नेता अजय मंडल फाउंडेशन के अध्यक्ष मुनमुन चक्रवर्ती एवं सदस्य रहे उपस्थित।
साथी विधायक जी को आभार प्रकट करते हुए!

Most Popular

Recent Comments