जमशेदपुर – उपायुक्त श्री सूरज कुमार के निर्देशानुसार उपायुक्त कार्यालय को सील कर दिया गया है। गौरतलब है कि जिला परिवहन पदाधिकारी समेत परिवहन कार्यालय के तीन अन्य लोगों का शुक्रवार देर रात कोविड-19 रिपोर्ट पॉजिटिव आया है। अपर जिला दंडाधिकारी(विधि व्यवस्था) श्री नंदकिशोर लाल ने बताया कि उपायुक्त कार्यालय में किसी कोरोना संक्रमित की पहचान नहीं हुई है, जिला परिवहन पदाधिकारी एवं अन्य सम्बंधित व्यक्ति उपायुक्त कार्यालय में आये थे, ऐसे में एहतियातन उपायुक्त कार्यालय को सील किया गया है। उन्होंने बताया कि उपायुक्त कार्यालय के बाहर ड्रॉप बॉक्स रखा गया है, जिसमें लोग अपना आवेदन जमा कर सकते हैं।उपायुक्त श्री सूरज कुमार ने जिलेवासियों से अपील करते हुए कहा है कि कोरोना वायरस के संभाव्य प्रसार को रोकने में जिला प्रशासन का सहयोग करें- अनावश्यक अपने घरों से बाहर ना निकलें। अति आवश्यक हो तो घर से बाहर निकलने पर मास्क का प्रयोग करें, नियमित हाथों को साबुन से धोयें या सैनिटाइजर का प्रयोग करें, यत्र-तत्र न थूकें तथा सामाजिक दूरी के नियमों का अनुपालन करें।