18.1 C
New Delhi
Monday, December 23, 2024
HomeLocal NewsRamgarhरिझुनाथ चौधरी इंटर महाविद्यालय प्रबंधन समिति की बैठक

रिझुनाथ चौधरी इंटर महाविद्यालय प्रबंधन समिति की बैठक

दुलमी/रामगढ़ :* दुलमी सिरु स्थित रिझुनाथ चौधरी मेमोरियल इंटर महाविद्यालय में महाविद्यालय प्रबंधन समिति की बैठक हुई। बैठक में रामगढ़ जिला परिषद अध्यक्ष सह प्रबंधन समिति के सचिव श्री ब्रहमदेव महतो जी, अध्यक्ष गंगाधर महतो जी, कोषाध्यक्ष राजकिशोर महतो जी, महाविद्यालय के प्राचार्य लोचनराम महतो जी, जनता उच्च विद्यालय के प्रधानाध्यापक राजनंदन महतो जी सहित अन्य लोग उपस्थित थे। बैठक में नए सत्र ग्यारवीं में नामांकन एवं शिक्षा शुल्क संबंधित विषयों पर विस्तृत चर्चा हुई। बैठक में जानकारी देते हुए प्राचार्य ने बताया झारखण्ड अधिविद परिषद रांची द्वारा जारी किए गए इंटरमीडिएट के तीनों संकाय में रिझुनाथ चौधरी मेमोरियल इण्टर महाविद्यालय सिरु का शानदार प्रदर्शन रहा ।#आर्ट्स में 99.09% #साइंस में 71.11%तथा #कॉमर्स में 100% रिजल्ट्स रहा,आर्ट्स में कुल 111 स्टूडेंट्स परीक्षा में शामिल हुए जिसमें 28 प्रथम श्रेणी,80 द्वितीय श्रेणी, और 02 तृतीय श्रेणी से उतीर्ण हुए साइंस में कुल 45 बच्चे परीक्षा में शामिल हुए जिसमे 11 प्रथम श्रेणी,20 द्वितीय श्रेणी,और01 तृतीय श्रेणी से उतीर्ण हुआ जबकि कॉमर्स में कुल 4 बच्चे परीक्षा में शामिल हुए औऱ चारो प्रथम श्रेणी से उतीर्ण हुएआर्ट्स टॉपर -राजू महतो(357अंक),होनिलाल कुमार(344अंक),सीताराम प्रजापति(340अंक),सुनीता कुमारी(321अंक)साइंस टॉपर -पूजा कुमारी(401अंक),तौसीफ अंसारी(358अंक),आसुतोष कुमार(356अंक),सोनाली कुमारी(347अंक)कॉमर्स टॉपर -राहुल कनवर(332अंक),किरण कुमारी(325अंक),बसंत कुमार(314अंक),सुषमा कुमारी(300)सभी सफल छात्र – छात्राओं को गिरिडीह सांसद माननीय श्री चन्द्र प्रकाश चौधरी जी,अध्यक्ष गंगाधर महतो,सचिव ब्रह्मदेव महतो, कोषाध्यक्ष राजकिशोर महतो,प्राचार्य लोचन राम महतो,शिक्षक राजेश कुमार ओहदार,कामेश्वर महतो,संदीप कुमार,डबलू कुमार,डमर लाल महतो,आशीष कुमार,सुनीता कुमारी,अनिता कुमारी, रिजवाना, कविता कुमारी,क्लर्क विकाश कुमार, सुधन कुमार सहित अन्य ने बधाई दी औऱ उज्ज्वल भविष्य की कामना की। न्यूज़ सोर्स जोहर न्यूज़ रांची

Most Popular

Recent Comments