उपायुक्त-सह- जिला दंडाधिकारी श्री शशि रंजन के निर्देश पर कोरोना संक्रमण से बचाव हेतु विशेष टीकाकरण अभियान के अंतर्गत आज दिनांक 28 मई 2021 को पलामू समाहरणालय के सरकारी कर्मी एवं उनके परिजन को प्राथमिकता के आधार पर कोविड-19 का वैक्सीन दिया गया।बताते चलें कि विशेष टीकाकरण अभियान के अंतर्गत दिनांक 28 एवम 29 मई 2021 को उपायुक्त के निर्देश पर पलामू समाहरणालय में सभी सरकारी कर्मी एवं उनके परिजन को प्राथमिकता के आधार पर कोविड-19 का वैक्सीन दिया जाना है। इसके लिए समाहरणालय में अधीनस्थ कर्मियों तथा उनके परिजनों को आधार कार्ड या कोई भी पहचान पत्र के साथ वैक्सीन लेने हेतु उपायुक्त द्वारा निर्देशित किया गया है।