16.1 C
New Delhi
Monday, December 23, 2024
HomeLocal NewsKhuntiखूंटी - जिले के शत-प्रतिशत योग्य लाभुको को कोरोना टीका लगाने के...

खूंटी – जिले के शत-प्रतिशत योग्य लाभुको को कोरोना टीका लगाने के उद्देश्य से “मोबाइल वैक्सिनेशन वाहन” की शुरुआत

वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के बढ़ते प्रसार के नियंत्रण एवं रोकथाम के मद्देनजर खूंटी जिला अंतर्गत कोरोना टीका का लाभ सुगम रूप से ग्रामीण क्षेत्रों तक पहुंचाने के उद्देश्य से आज समाहरणालय परिसर से उपायुक्त, श्री शशि रंजन द्वारा 06 “मोबाइल वैक्सिनेशन वाहन” को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। मौके पर उप विकास आयुक्त व अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे। इस अवसर पर उपायुक्त द्वारा बताया गया कि कोरोना वायरस से बचाव को ध्यान में रखते हुए जिले में “मोबाइल वैक्सिनेशन वाहन” की शुरूआत की गई है। सुदूरवर्ती एवं ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाले योग्य लाभार्थियों का भी कोरोना से बचाव हेतु सुगमतापूर्वक शत-प्रतिशत टीकाकरण सुनिश्चित करने के उद्देश्य से “मोबाइल वैक्सिनेशन वाहन” का संचालन किया जा रहा है।उन्होंने आगे बताया कि रवाना किए गए मोबाइल टीकाकरण वाहन पूरे क्षेत्र में घूम-घूम कर आम नागरिकों का कोविड-19 का टीकाकरण का कार्य करेगी। उन्होंने आगे बताया कि जिले के अंतिम गांव के अंतिम व्यक्ति को टीका देना जिला प्रशासन का लक्ष्य है। उन्होंने बताया कि जिले के सभी प्रखंडों सहित सुदूर ग्रामीण क्षेत्र में टीकाकरण हेतु चलंत टीकाकरण वाहन उनके घर-घर पहुंचेगा। साथ ही वहां के लोगों को टीकाकरण के पश्चात कोरोना से बचाव संबंधित जानकारी एवं दूसरा डोज कब लेना है इसको लेकर भी जानकारी प्रदान की जाएगी। इसके साथ ही आमजनों को कोरोना टीका के सम्बंध में जागरूक किया जाएगा।

Most Popular

Recent Comments