14.1 C
New Delhi
Monday, December 23, 2024
HomeLocal NewsSahibganjसाहिबगंज - मोबाइल वैक्सीनेशन वैन को उपायुक्त ने हरी झंडी दिखाकर किया...

साहिबगंज – मोबाइल वैक्सीनेशन वैन को उपायुक्त ने हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

जिले में कोविड-19 से रोकथाम हेतु किए जा रहे टीकाकरण अभियान को गति देने तथा वरिष्ठ नागरिक एवं चलने फिरने में असहाय लोगों को संक्रमण से बचाने के उद्देश्य से आज उपायुक्त राम निवास यादव द्वारा समाहरणालय परिसर से *मोबाइल वैक्सीनेशन वैन* को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया।■मोबाइल वैक्सीनेशन वैन को हरी झंडी दिखाकर किया गया रवाना…इस दौरान उपायुक्त राम निवास यादव ने बताया कि माननीय मुख्यमंत्री श्री हेमंत सोरेन के निर्देशानुसार वैसे लोग जो 60 साल से अधिक आयु के हैं एवं चलने-फिरने में असमर्थ हैं। साथ ही विकलांग लोग जो टीकाकरण केंद्रों पर आने में सक्षम नहीं है, उनके लिए विशेष सुविधा का शुभारंभ जिला/प्रखंड स्तर पर किया गया है। उन्होंने बताया कि मोबाइल वैक्सीनेशन वैन के जरिए वरिष्ठ नागरिक एवं चलने फिरने में असमर्थ लोगों को घर घर जाकर टीका लगाने की सुविधा दी जा रही है, वहीं प्रखंड स्तर पर भी ऐसे ही वैन रवाना किए गए हैं जो लोगों का टीकाकरण करेगी।■प्रखंड स्तर पर भी ऐसे ही वैन हुए रवाना..इन्हीं उद्देश्यों की पूर्ति के लिए उपायुक्त राम निवास यादव के निर्देशानुसार पतना, बरहरवा, बोरियो, बरहेट,राजमहल प्रखंड से भी प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं चिकित्सा प्रसार पदाधिकारियों के द्वारा ऐसे ही मोबाइल वैक्सीनेशन वैन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। जिसके ज़रिये असहाय एवं वरिष्ठ लोगों को घर-घर जाकर कोविड-19 का टीका लगाया जाएगा।

Most Popular

Recent Comments